Dark Mode
  • Wednesday, 24 December 2025
यह पूरी तरह निजता का उल्लंघन: Raveena Tandon

यह पूरी तरह निजता का उल्लंघन: Raveena Tandon

मुंबई। बालीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर और स्क्रीनराइटर राहुल मोदी के साथ एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया, जिसमें वे प्लेन में साथ बैठे नजर आए। वीडियो सामने आने के बाद प्राइवेसी के मुद्दे पर बहस छिड़ गई है। वायरल क्लिप में श्रद्धा और राहुल दोनों व्हाइट कलर के आउटफिट में दिख रहे हैं और इकोनॉमी क्लास में सफर कर रहे हैं। वीडियो में दोनों आपस में बात करते और श्रद्धा, राहुल को अपने फोन में कुछ दिखाते हुए नजर आती हैं। हालांकि यह वीडियो कई लोगों के लिए फैन मोमेंट हो सकता है, लेकिन चोरी-छिपे फिल्माने को लेकर रवीना टंडन ने नाराजगी जताई है। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, “यह पूरी तरह निजता का उल्लंघन है। क्रू मेंबर्स को पता होना चाहिए कि ऐसा करना गलत है।

वीडियो रिकॉर्ड करने से पहले राज़ी होना चाहिए था। उनसे यह उम्मीद नहीं थी।” रवीना के इस बयान के बाद कई यूजर्स भी उनके समर्थन में उतर आए। एक यूजर ने लिखा, “क्रू मेंबर्स से यह बिल्कुल उम्मीद नहीं होती।” दूसरे यूजर ने कहा, “यह साफ तौर पर प्राइवेसी का उल्लंघन है।” हालांकि कुछ लोग इसे गलत नहीं मान रहे हैं। उनका तर्क है कि यह एक ‘फैन मोमेंट’ था और ऐसा अक्सर होता है। बता दें, श्रद्धा और राहुल के डेटिंग की खबरें पिछले साल से ही सामने आने लगी थीं। दोनों को कई बार साथ देखा गया है। अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग फंक्शन के लिए जामनगर रवाना होते वक्त भी दोनों एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए थे। राहुल मोदी बॉलीवुड के सफल स्क्रीनराइटर माने जाते हैं। उन्होंने ‘प्यार का पंचनामा 2’, ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’ और ‘तू झूठी मैं मक्कार’ जैसी हिट फिल्मों की कहानी लिखी है।

Comment / Reply From

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!