Dark Mode
  • Friday, 05 December 2025
यह चुनाव देश की सबसे बड़ी पंचायत का चुनाव तथा लोकतंत्र को बचाने का चुनाव: Jitu Patwari

यह चुनाव देश की सबसे बड़ी पंचायत का चुनाव तथा लोकतंत्र को बचाने का चुनाव: Jitu Patwari

भोपाल/ मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी, पूर्व केंद्रीय मंत्रीअरूण यादव एवं राज्यसभा सदस्य विवेक तन्खा उदयपुरा (रायसेन) में होशंगाबाद लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी संजय शर्मा के समर्थन में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए। नेताओं ने यहां जनसभा को संबोधित किया एवं कांग्रेस प्रत्याशी को सफल बनाने की अपील की। पटवारी ने कहा कि भाजपा कहती है कि मोदी जी का 10 साल का शासन तो केवल एक ट्रेलर है पूरी पिक्चर अभी बाकी है तो हम यह पूछना चाहते हैं कि यदि 1200 रू. का सिलेंडर इन्होंने बेचा, तो अब आप खुद ही सोचिए ये मोदी जी का ट्रेलर था तो पिक्चर में क्या होगा, क्या 4000 का सिलेंडर एवम 400 का पेट्रोल-डीज़ल पूरी पिक्चर का हिस्सा होगा? पटवारी ने कहा कि भाजपा की सरकार ने झूठी गारंटी दी थीं, जिसमें 3000 रुपए लाडली बहना को, किसानों को 2700 गेंहू का भाव, 3100 धान का भाव एवं 450 रुपए में सिलेंडर देने की बात कही थी, पूछिए कि क्या हुआ उस गारंटी का।


पटवारी ने कहा कि आज हर घर में बेरोजगार है, ईडी सीबीआई का दुरुपयोग कर भाजपा आपको भ्रमित करना चाहती है जबकि भाजपा के नेताओं के खिलाफ लोकायुक्त में प्रकरण है और सरकार अनुमति नहीं दे रही है। भाजपा की मंशा नफरत, घृणा से चुनाव जीतने की है। इन्होंने कहा था किसानों की आय दोगुनी कर देंगे, किसान की न आय दोगुनी हुई और ना ही उसके बच्चों को रोजगार मिला। स्विस बैंक की लिस्ट लाने की बात कही थी परंतु स्टेट बैंक की लिस्ट आ गई उसमे पता चला कि भाजपा ने वैक्सीन बनाने वाली कंपनियों तक से चंदा ले लिया। पटवारी ने अपने संबोधन में कहा कि यह चुनाव देश की सबसे बड़ी पंचायत का चुनाव है तथा लोकतंत्र को बचाने का चुनाव है, हम सरपंच भी चुनते हैं तो सोच समझकर चुनते हैं, घर में विवाह भी होता है तो आजू-बाजू से पूछ कर आगे बात करते हैं, लोगों का इतिहास जानते हैं तो ये तो सांसद का चुनाव है और आप जानते हैं कि भाजपा की राजनीति झूठ, पाखंड, नफरत और भ्रमजाल की राजनीति है इसलिए हमारे प्रत्याशी को जिताएं ताकि आपको किए वादे हमारी सरकार पूरी कर सके।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!