विदिशा लोकसभा के लोगों की यही समस्या है ऊपर किला, नीचे जिला हमें कुछ नहीं मिला: जीतू पटवारी
भोपाल/ विदिशा लोकसभा क्षेत्र के रायसेन में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी प्रताप भानु शर्मा की नामांकन रैली में शामिल हुये। पटवारी ने अपने संबोधन में कहा कि भाजपा के कई नेता भाजपा में गये कांग्रेसियों को विभीषण, सूखा कचरा और पके बेर कहकर अपमानित कर रहे हैं परंतु मेरी भावना किसी के लिए अपमानसूचक नहीं है। मेरी विचारधारा स्पष्ट है कि जब तक मैं अध्यक्ष हूं इनमें से पार्टी छोड़कर जाने वाले एक भी व्यक्ति को वापस पार्टी में नहीं लूंगा। हमारे असली कार्यकर्ता बूथ पर लड़ने वाले हैं न कि क्रेशर और रेत के व्यवसाय के कारण सरकार के दबाव में हैं। विदिशा लोकसभा से हमारे प्रत्याशी प्रतापभानु शर्मा जी का मैं बड़ा सम्मान करता हूं, बचपन से मैंने इन्हें जमीन पर काम करते हुये देखा है। उस समय मैं बूथ पर काम करता था, फिर मैं बूथ अध्यक्ष बना, वार्ड अध्यक्ष बना, जिला युवा कांग्रेस का अध्यक्ष बना, प्रदेश में युवा कांग्रेस का अध्यक्ष बना और अब प्रदेश कांग्रेस में अध्यक्ष की जिम्मेदारी मुझे राष्ट्रीय नेतृत्व ने सौंपी है। इसलिए मैं आप सभी का दर्द समझता हूं।
पटवारी ने स्थानीय जनता से कहा कि आपके वोट का लॉजिक केवल विकास होना चाहिए। शिवराजसिंह जी यहां से 32 साल तक प्रतिनिधि रहे लेकिन इस क्षेत्र को कुछ नहीं मिला। यहां एक कहावत है ऊपर किला, नीचे जिला हमें कुछ नहीं मिला। आज इस बात को समझने की आवश्यकता है कि भाजपा के नेताओं के बच्चों के पास अच्छा खासा रोजगार है, परंतु आपके बच्चों के पास रोजगार नहीं है। कांग्रेस पार्टी महिलाओं को प्रतिमाह 8500 रूपये देगी, जबकि भाजपा ने वादा करके भी महिलाओं को 3000 रूपये नहीं दिये। कभी कहते थे, बहुत हुई महंगाई की मार पर अब मौन साध कर बैठे हैं। वोट देने से पहले यह जरूर सोचना कि अगर अपने बच्चों का भविष्य एवं लोकतंत्र बचाना है तो कांग्रेस पार्टी को जिताना है। राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा, पूर्व केंद्रीय मंत्री अरूण यादव, सहित अन्य वरिष्ठ नेताओं भी भी संबोधित किया। इस अवसर पर अभा कांग्रेस के सचिव मप्र सह प्रभारी सी.पी. मित्तल, पूर्व मंत्री राजकुमार पटेल सहित विदिशा जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष, स्थानीय कांग्रेस नेता और बड़ी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित थे।
Tags
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!