‘होमबाउंड’ की यह यात्रा मेरे लिए शब्दों से परे है: Karan Johar
मुंबई। प्रतिष्ठित कान्स फिल्म फेस्टिवल से शुरुआत करने वाली फिल्म ‘होमबाउंड’ को अब ऑस्कर के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है। निर्माता करण जौहर के होम प्रोडक्शन में बनी इस फिल्म का 98वें एकेडमी अवॉर्ड्स में बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म कैटेगरी के लिए शॉर्टलिस्ट होना पूरी टीम के लिए गर्व से भरा क्षण माना जा रहा है। फिल्म से जुड़े सभी कलाकारों और निर्माताओं ने इसे सपने के सच होने जैसा बताया है। करण जौहर ने सोशल मीडिया के जरिए अपनी खुशी खुलकर जाहिर की। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक भावुक पोस्ट साझा करते हुए लिखा कि ‘होमबाउंड’ की यह यात्रा उनके लिए शब्दों से परे है। उन्होंने कहा कि वह इस फिल्म की जर्नी को लेकर बेहद गर्व, खुशी और उत्साह महसूस कर रहे हैं। करण जौहर ने फिल्म के निर्देशक और लेखक नीरज घायवान को धन्यवाद देते हुए लिखा कि उनकी वजह से इतने सारे सपने साकार हो पाए। कान्स से लेकर ऑस्कर शॉर्टलिस्ट तक का यह सफर शानदार और यादगार रहा है। उन्होंने फिल्म की पूरी कास्ट, क्रू और टीम को ढेर सारा प्यार और बधाई दी। फिल्म का निर्देशन और लेखन नीरज घायवान ने किया है, जो अपनी संवेदनशील और यथार्थवादी कहानियों के लिए जाने जाते हैं। जाह्नवी कपूर ने भी इस उपलब्धि पर अपनी खुशी साझा की।
उन्होंने शॉर्टलिस्ट में शामिल फिल्मों की तस्वीरें पोस्ट करते हुए लिखा कि ‘होमबाउंड’ 98वें एकेडमी अवॉर्ड्स में बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म के लिए शॉर्टलिस्ट हुई है और इसके फाइनल नॉमिनेशन जनवरी में घोषित किए जाएंगे। जाह्नवी की यह पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। ईशान खट्टर ने भी इस खबर पर अपनी खुशी जाहिर करते हुए सोशल मीडिया पर कई हार्ट इमोजी शेयर किए, जो उनके उत्साह और गर्व को दर्शाते हैं। वहीं फिल्म में अहम भूमिका निभाने वाले विशाल जेठवा के लिए यह पल और भी भावुक रहा। उन्होंने इस सफलता को अपने दिवंगत पिता को समर्पित करते हुए लिखा कि अगर उनके पिता आज होते तो बेहद खुश होते। उनका यह संदेश फैंस और फिल्म इंडस्ट्री के लोगों के दिल को छू गया। गौरतलब है कि ‘होमबाउंड’ की स्क्रीनिंग पहले ही कई बड़े अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल्स में हो चुकी है। फिल्म को कान्स फिल्म फेस्टिवल और टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में दिखाया गया, जहां इसे दर्शकों और समीक्षकों से जबरदस्त सराहना मिली। विदेशों में फिल्म को स्टैंडिंग ओवेशन भी प्राप्त हुआ, जिसने इसकी अंतरराष्ट्रीय स्वीकार्यता को और मजबूत किया।
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!