करोडों का मालिक है ये सिंगर लेकिन जीता है Simple Life
ना घर में नौकर है और ना ही लग्जरी गाडियां
मुंबई। फेमस सिंगर अरिजीत सिंह करोड़ों की संपत्ति का मालिक है लेकिन वो न तो अपने घर में नौकर रखता है और न ही किसी लग्जरी कार से सफर करता है। वो एक बड़ी हस्ती होकर भी एक आम इंसान की तरह ही रह- गुजर करता है और लाखों के लिए प्रेरणस्त्रोत है। फेमस सिंगर अरिजित सिंह हमेशा ही अपने गानों के जरिए लोगों को मंत्रमुग्ध कर देते हैं और उनकी आवाज के दीवाने न सिर्फ देश के हर कोने में बल्कि विदेशों में भी हैं। अरिजीत सिंह ने अपनी सिंगिंग में राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार और सात फिल्मफेयर पुरस्कार सहित कई पुरस्कार भी जीते हैं। अरिजित सिंह ने न सिर्फ हिंदी बल्कि दूसरी कई भारतीय भाषाओं भी गाने गाए हैं लेकिन मुख्य रूप से हिंदी और बंगाली में गाने रिकॉर्ड करते हैं। वो अपने डायवर्स म्यूजिक जेनरे के लिए जाने जाते हैं और अपनी जनरेशन के सर्वश्रेष्ठ गायकों में से एक हैं जिनका गाना लगभग हर एक फिल्म में आपको सुनने को मिल ही जाता है। सिंह ने अपने करियर की शुरुआत तब की जब उन्होंने 2005 में रियलिटी शो फेम गुरुकुल में भाग लिया था।
सिंह ने 2011 में फिल्म मर्डर 2 के लिए मिथुन द्वारा कंपोज सईम भट्ट और मोहम्मद इरफान के साथ फिर मोहब्बत गाने के साथ हिंदी सिनेमा में अपनी शुरुआत की, हालांकि गाना 2009 में रिकॉर्ड किया गया था। उसी साल उन्होंने एजेंट विनोद से राब्ता, 1920: एविल रिटर्न्स से उसका ही बनाना और शंघाई से दुआ जैसे लोकप्रिय गाने गाए थे। इसके बाद उन्होंने फिर कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा।अरिजीत बतौर सिंगिंग के लिए एक फिल्म में प्रति रिकॉर्ड किए गए गाने के लिए 20-22 लाख रुपये लेते हैं, जो देश के बाकी कई फेमस सिंगर के लिए सबसे अधिक फीस में से एक है। दरअसल, सिर्फ श्रेया घोषाल ही उनसे ज्यादा 25 लाख रुपये चार्ज करती हैं। वहीं सोनू निगम, सुनिधि चौहान, बादशाह, शान समेत अन्य सभी गायक आज अरिजीत से कम फीस लेते हैं। सिंगर को उनकी न सिर्फ आवाज बल्कि सादगी के लिए भी जाना जाता है। वहीं वे एक कॉर्पोरेट शो के लिए 50-60 लाख रुपए चार्ज करते हैं।दिलचस्प बात ये है कि वे कभी भी किसी इवेंट में कोई डिजाइनर कपड़े नहीं पहनते हैं और सादा लुक में ही कंसर्ट करते हैं। बताया जाता है कि वे घर के सारे काम भी खुद ही करते हैं न कि नौकरों के भरोसे रहते। पिछले हफ्ते, भारत में आम चुनाव के तीसरे चरण के दौरान, पूरे भारत में 93 लोकसभा क्षेत्रों में मतदान हुआ, जिसमें पश्चिम बंगाल के कई क्षेत्र भी शामिल थे। उस दौरान राज्य के एक पोलिंग बूथ से एक वीडियो वायरल हुआ था। इसमें एक सुपरस्टार गायक को साधारण सी स्कूटी पर सवार होकर वोट देने जाते हुए वाइफ के साथ देखे गए थे।
यह पहली बार नहीं है जब इस स्टार ने सार्वजनिक जीवन में इतनी सादगी दिखाई है, जो बॉलीवुड के अन्य बड़े सितारों से बिल्कुल अलग है। वैसे उनके पास मर्सटीज वेंज, रेंज- रोवर और हमर 3 जैसी लग्जरी कारें भी हैं लेकिन फिर भी 2 पहिया वाहन का ज्यादा यूज करते हैं।जी हां, मुर्शिदाबाद का वायरल वीडियो पहली बार नहीं था जब उन्हें अपनी स्कूटी पर देखा गया था। शहर में किराने की दुकान या सैर के दौरान वाहन पर उनकी कई बार तस्वीरें खींची गई हैं। सिंगर अक्सर अपनी सादगी में पहली बार भी कई दफा देखे जा चुके हैं। पहले अरिजीत सिंह सोशल मीडिया खासकर ट्विटर और फेसबुक पर काफी एक्टिव रहते थे लेकिन ऑनलाइन ट्रोलिंग और नफरत मिलने के बाद वे वहां भी नहीं रहते। बता दें कि सेलिब्रिटी बनने के लिए हर कोई लंबे संघर्ष को झेलकर आता है और जब मुकाम हासिल कर लेता है तो उसका रहन- सहन बोल-चाल और तौर- तरीके सब कुछ बदल जाते हैं। लेकिन बहुत सी हस्तियां ऐसी भी हैं जो बड़े मुकाम पर भी सादगी को पसंद करती हैं और इनमें साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत भी शुमार हैं।
Tags
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!