Dark Mode
  • Monday, 26 January 2026
Virat के नाम दर्ज हुआ ये अनचाहा रिकार्ड

Virat के नाम दर्ज हुआ ये अनचाहा रिकार्ड

पहली बार लगातार दो एकदिवसीय मैच में खाता नहीं खोल पाये

एडिलेड। भारतीय टीम के अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे एकदिवसीय मैच में भी अपना खाता नहीं खोल पाये। इसी के साथ ही विराट के नाम एक अनचाहा रिकार्ड भी जुड़ गया। विराट पहली बार किसी एकदिवसीय सीरीज में लगातार दूसरी बार खाता खोले बिना ही पेवेलियन लौटे हैं। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में विराट के नाम 27 हजार से ज्यादा रन और 82 शतक हैं। इस मैच में भी आसफल होने से अब विराट पर दबाव बढ़ गया है। अगर वह तीसरे एकदिवसीय में भी असफल रहे तो उनका करियर समाप्त होना तय है। यहां दूसरे एकदिवसीय में विराट जेवियर बार्टलेट का शिकार बने।

बार्टलेट ने ही कप्तान शुभमन गिल को भी आउट किया। कप्तान शुभमन गिल का टॉस हारने का सिलसिला इस मैच में भी जारी रहा। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर भारतीय टीम को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया। भारतीय टीम की ओर से रोहित और शुभमन ने पारी की धीमी शुरुआत की। ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों नें भारतीय टीम को खुलकर खेलने का अवसर नहीं दिया।

Comment / Reply From

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!