टाइगर को कमर्शियल फिल्में नहीं करनी चाहिए: Ahmed Khan
कोरियोग्राफर के साथ फिल्म डायरेक्टर-प्रोड्यूसर भी हैं अहमद खान
मुंबई। अहमद खान बालीवुड के वो निर्देशक हैं जिनकी निर्देशित फिल्म हीरोपंती (2014) से टाइगर श्रॉफ ने डेब्यू किया था। अहमद खान ने बताया कि टाइगर का दौर क्यों खत्म होता दिख रहा है या फिर उनकी फिल्में फ्लॉप क्यों हो रही हैं? हाल ही में एक शो में अहमद खान पहुंचे। अहमद खान फेमस कोरियोग्राफर हैं जिन्होंने बाल कलाकार के रूप में एक्टिंग की शुरुआत की थी और आज वो कोरियोग्राफर के साथ फिल्म डायरेक्टर-प्रोड्यूसर भी हैं। अहमद खान से जब सिद्धार्थ कनन ने पूछा कि क्या टाइगर श्रॉफ का करियर खत्म हो रहा है? इस पर अहमद खान ने कहा, टाइगर के बारे में एक बात कहना चाहूंगा कि सुपरस्टार के बेटे होने के बाद भी हर चीज के पंक्चुअल हैं विद जीरो एटिट्यूट. समय पर आते हैं, सेट पर उनको लेकर कोई प्रॉब्लम नहीं होती है और आप जो बोलेंगे वो हमेशा करने को तैयार रहते हैं। ऐसे लोगों का करियर कभी खत्म नहीं होता है। अहमद खान ने आगे कहा, एक एक्टर में एक्शन करना, डांस करना, गुड लुक्स होना और बॉडी होना.....सबकुछ होना चाहिए और टाइगर में वो सब कुछ है। इस समय वो कमर्शियल फिल्में कर रहे हैं जो उन्हें नहीं करनी चाहिए।
वो कंटेंट गलत चुन रहे इसका मतलब ये बिल्कुल नहीं कि उनका करियर ही खत्म हो रहा है। निर्देशक आगे कहते हैं, हर हीरो का एक बुरा दौर आता है और टाइगर का यही है, लेकिन इससे ये साबित नहीं होता कि वो बुरे एक्टर हैं। मैंने उनके साथ काफी काम किया है मैं जानता हूं। जब उनका समय आएगा तो उनका स्टारडम भी लौटेगा, अभी तो उनकी शुरुआत है......उन्हें बहुत आगे तक जाना है। बता दें, टाइगर श्रॉफ के साथ अहमद खान ने हीरोपंती, बागी, बागी 2 जैसी सुपरहिट फिल्में की हैं। वहीं टाइगर की पिछली फिल्में हीरोपंती 2, गणपत और बड़े मियां छोटे मियां जैसी फिल्में फ्लॉप रही हैं। अब टाइगर सिंघम अगेन में नजर आएंगे जो दिवाली 2024 पर रिलीज होगी। बता दें कि टाइगर श्रॉफ के डांस और एक्शन की दुनिया काफी दीवानी है। टाइगर को इंडस्ट्री में आए लगभग 10 साल हो गए हैं और इन सालों में उन्होंने कई फिल्में कीं। लेकिन उनकी पिछली कुछ फिल्में बैक टू बैक फ्लॉप हुई हैं।
Tags
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!