Dark Mode
  • Wednesday, 24 December 2025
लक्ष्य का पीछा करने में Tilak Verma ने विराट कोहली को भी पीछे छोड़ा

लक्ष्य का पीछा करने में Tilak Verma ने विराट कोहली को भी पीछे छोड़ा

नई दिल्ली। बल्लेबाज तिलक वर्मा ने पदार्पण के बाद ही भारतीय टीम की ओर से काफी अच्छी पारियां खेली हैं। विशेषकर लक्ष्य का पीछा करते हुए वह काफी सफल रहे हैं। इससे भारतीय टीम में वह अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली के संन्यास के बाद से ही जो कमी हुई थी उसे वह पूरी ही नहीं करते दिख रहे बल्कि उनसे आगे भी निकलते दिख रहे हैं। विराट का रिकार्ड लक्ष्य का पीछा करते हुए काफी अच्छा रहा है और अब तिलक भी उसी राह पर तेजी से आगे बढ़ रहे हैं। टी20 विश्व कप 2024 में भारतीय टीम की जीत के बाद विराट ने टी20 क्रिेकेट से संन्यास ले लिया था। उसी के बाद से ही भारतीय टीम को एक ऐसे खिलाड़ी की जरुरत महसूस हो रही थी जो उनकी कमी पूरी करे। इसी कमी को तिलक ने पूरा किया है। एशिया कप में तिलक ने अपनी पारी से दिखा कि उनकी कितनी क्षमताएं हैं। वहीं आंकड़ों के अनुसार वह लक्ष्य का पीछा करने के मामले में विराट कोहली और महेन्द्र सिंह धोनी से भी आगे नजर आ रहे हैं। टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में लक्ष्य का पीछा करते हुए कम से कम 500 रन बनाने वाले बल्लेबाजों में तिलक का औसत सबसे अधिक है।

विराट अभी तक सूची में सबसे ऊपर थे, जिनका टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में लक्ष्य का पीछा करते हुए औसत 67.1 का था पर तिलक ने विराट को भी पीछे छोड़ दिया है। तिलक का औसत अब लक्ष्य का पीछा करते हुए 68 का हो गया है। इस सूची में तीसरे नंबर पर महेन्द्र सिंह धोनी हैं, जिनका औसत इस फॉर्मेट में दूसरी पारी में 47.71 का था। चौथे नंबर पर दक्षिण अप्रीका के जेपी डुमिनी थे, जिन्होंने 45.55 के औसत से रन बनाए थे। कुमार संगकारा सूची में पांचवें नंबर पर हैं, जिनका औसत में 44.93 का था। तिलक को नंबर 3 का स्थान फायदेमंद रहा है। उन्होंने इसी स्थान पर 2 शतक लगाये हैं, जबकि टी20 क्रिकेट में वे इस पायदान पर रहकर शतकों की हैट्रिक लगा चुके हैं।

Comment / Reply From

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!