Dark Mode
  • Wednesday, 24 December 2025
नशीली दवा पिलाकर मुझे बेहोश करने की कोशिश की: Rashmi Desai

नशीली दवा पिलाकर मुझे बेहोश करने की कोशिश की: Rashmi Desai

मुंबई। हाल ही में एक्ट्रेस रश्मि देसाई ने खुलासा किया कि उन्हें 16 साल की उम्र में कास्टिंग काउच का सामना करना पड़ा था। रश्मि देसाई ने बताया कि, ‘इंटरनेट पर पहले ही ऐसी कई कहानियां भरी पड़ी हैं। मुझे याद है कि एक दिन ऑडिशन के लिए बुलाया था। मैं बहुत ज्यादा एक्साइटेड थी। मैं पहुंच गई, लेकिन वहां सिर्फ एक शख्स के अलावा कोई नहीं था। वहां कोई कैमरा भी नहीं था। उसने मेरी ड्रिंक में नशीली दवा पिलाकर मुझे बेहोश करने की पूरी कोशिश की। मैं कहती रही कि मुझे ये सब नहीं करना है। लेकिन वह मेरे दिमाग को कंट्रोल में करना चाहता था। लेकिन जैसे-तैसे मैं किसी तरह वहां से निकली और घर आकर मां को सबकुछ बता दिया।रश्मि देसाई ने कहा, ‘मुझे याद है कि अगले दिन, मैं अपनी मां के साथ उस शख्स से मिलने गई और मेरी मां ने उसे एक तमाचा मारा, ताकि उसे सबक सिखाया जा सके।

कास्टिंग काउच एक हकीकत है। लेकिन हर इंडस्ट्री में अच्छे और बुरे लोग होते हैं। मैं भाग्यशाली हूं कि मुझे कुछ शानदार लोगों के साथ काम करने का मौका मिला, जिनके साथ मेरा वर्क एक्सपीरियंस काफी अच्छा रहा। भगवान ने मेरी मदद की।’ बता दें, रश्मि देसाई टीवी इंडस्ट्री की एक जानी मानी एक्ट्रेस हैं। वो उतरन और दिल से दिल तक जैसे टीवी शो में नजर आ चुकी हैं। अब वो जल्द ही हिंदी फिल्म मिशन लैला, हिसाब बराबर में नजर आएंगी।

Comment / Reply From

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!