Dark Mode
  • Monday, 08 December 2025
ट्रंप का दावा: Zelensky शांति प्रस्ताव पर हस्ताक्षर को तैयार नहीं, यूक्रेन पर रूसी हमले तेज

ट्रंप का दावा: Zelensky शांति प्रस्ताव पर हस्ताक्षर को तैयार नहीं, यूक्रेन पर रूसी हमले तेज

वॉशिंगटन।अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सनसनीखेज दावा किया कि यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की उनके प्रशासन द्वारा तैयार किए गए रूस-यूक्रेन युद्ध समाप्ति के शांति प्रस्ताव पर हस्ताक्षर करने को तैयार नहीं हैं। ट्रंप ने कहा कि जेलेंस्की ने अभी तक प्रस्ताव को ठीक से पढ़ा तक नहीं है, जबकि उनकी टीम इसे पसंद कर रही है। ट्रंप ने व्हाइट हाउस में पत्रकारों से कहा, मुझे थोड़ी निराशा है। कुछ घंटे पहले तक राष्ट्रपति जेलेंस्की ने प्रस्ताव नहीं पढ़ा था। उनकी टीम को यह पसंद है, लेकिन वह खुद तैयार नहीं हैं। उन्होंने संकेत दिया कि रूस को इस प्रस्ताव से खास दिक्कत नहीं है, लेकिन जेलेंस्की ही वार्ता में बाधा बन रहे हैं। फरवरी 2022 से चल रहे इस विनाशकारी युद्ध को खत्म करने के लिए अमेरिका पिछले तीन दिनों से फ्लोरिडा में यूक्रेनी प्रतिनिधिमंडल के साथ गहन वार्ता कर रहा था। हालांकि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने भी इस अमेरिकी प्रस्ताव को सार्वजनिक रूप से समर्थन नहीं दिया है। पिछले सप्ताह पुतिन ने कहा था कि ट्रंप का प्लान कई मायनों में अव्यावहारिक है, भले ही मसौदा मूल रूप से मॉस्को के पक्ष में अधिक झुका हुआ माना जा रहा है।दूसरी ओर, राष्ट्रपति जेलेंस्की ने शनिवार को सोशल मीडिया पर लिखा कि उन्होंने फ्लोरिडा में चल रही वार्ता में शामिल अमेरिकी अधिकारियों से फोन पर विस्तृत बातचीत की है। उन्होंने जोर दिया, यूक्रेन अमेरिका के साथ पूरी ईमानदारी से काम कर रहा है ताकि वास्तविक और स्थायी शांति हासिल की जा सके। जेलेंस्की ने वार्ता की प्रगति पर संतोष जताते हुए कहा कि कीव शांति के लिए दृढ़ संकल्पित है। इसी बीच ट्रंप प्रशासन के यूक्रेन मामलों के विशेष दूत कीथ केलॉग ने बताया कि वार्ता अब अंतिम चरण में है।

समझौते का सबसे बड़ा रोड़ा क्षेत्रीय मुद्दे हैं, खासकर डोनबास क्षेत्र और जापोरिज्जिया परमाणु संयंत्र का नियंत्रण। केलॉग के मुताबिक, इन्हीं दो बिंदुओं पर अंतिम फैसला बाकी है। रविवार रात को रूसी सेना ने यूक्रेन के कई इलाकों पर बड़े पैमाने पर मिसाइल और ड्रोन हमले किए। उत्तरी चेर्निहिव क्षेत्र में ड्रोन हमले से एक नागरिक की मौत हो गई, जबकि मध्य यूक्रेन के महत्वपूर्ण औद्योगिक शहर क्रेमेन्चुक में बिजली और पानी की सप्लाई पूरी तरह ठप हो गई। कीव का आरोप है कि रूस लगातार चौथी सर्दी में जानबूझकर ऊर्जा ढांचे को निशाना बना रहा है ताकि आम नागरिकों को ठंड, अंधेरे और पानी की कमी का सामना करना पड़े। यूक्रेनी अधिकारियों ने इसे ठंड को हथियार बनाने की रणनीति करार दिया है। सोमवार को ब्रिटेन, फ्रांस और जर्मनी के नेता लंदन में जेलेंस्की से मुलाकात करेंगे। यूरोपीय देश अमेरिकी शांति प्रयासों से अलग अपनी कूटनीतिक कोशिशें तेज करने की तैयारी में हैं।तीन साल से ज्यादा समय से चल रहे इस युद्ध में अब तक लाखों लोग मारे जा चुके हैं और करोड़ों विस्थापित हुए हैं। ट्रंप प्रशासन की यह पहल युद्ध समाप्ति की दिशा में सबसे गंभीर अमेरिकी कवायद मानी जा रही है, लेकिन जेलेंस्की पर दबाव और रूसी हमलों के बीच शांति की राह अभी लंबी और अनिश्चित दिख रही है।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!