Dark Mode
  • Tuesday, 20 January 2026
Twinkle Khanna:  बॉलीवुड अभिनेत्री से लेखिका और सफल उद्यमी तक की कहानी

Twinkle Khanna: बॉलीवुड अभिनेत्री से लेखिका और सफल उद्यमी तक की कहानी

मुंबई। ट्विंकल खन्ना सिर्फ अक्षय कुमार की पत्नी नहीं, बल्कि एक सफल लेखक और व्यवसायी भी हैं। ट्विंकल ने बॉलीवुड में 1995 में फिल्म बरसात से अपनी एंट्री की थी और इसके बाद उन्होंने जब प्यार किसी से होता है, इंटरनेशनल खिलाड़ी, बादशाह, जोरू का गुलाम और मेला जैसी फिल्मों में काम किया। उनकी आखिरी ऑन-स्क्रीन फिल्म लव के लिए कुछ भी करेगा साल 2001 में रिलीज़ हुई। इसके बाद ट्विंकल ने अभिनय से दूरी बना ली और प्रोडक्शन और लेखन की दुनिया में कदम रखा। लेखिका के रूप में ट्विंकल खन्ना ने अपनी अलग पहचान बनाई। उनकी चर्चित किताबें मिसेज फनीबोन्स और पायजामाज आर फॉरगिविंग पाठकों के बीच बेहद लोकप्रिय रही हैं। ट्विंकल ने पब्लिशिंग डील्स, डिजाइन वेंचर्स और रियल एस्टेट में निवेश के जरिए भी अपनी आमदनी बढ़ाई है। सेलिब्रिटी नेटवर्थ के मुताबिक, साल 2025 तक उनकी नेटवर्थ लगभग 269 करोड़ रुपये है, जो अक्षय कुमार की संपत्ति से अलग है। ट्विंकल ने शादी के बाद अपने सरनेम में कोई बदलाव नहीं किया। अपने एक साक्षात्कार के दौरान उन्होंने बताया कि शादी को 25 साल हो चुके हैं और उनकी बहन की शादी के बाद भी उन्होंने अपना सरनेम नहीं बदला। उन्होंने कहा, हम खन्ना सिस्टर्स हैं।

उन्होंने यह भी साझा किया कि कई लोग और रिश्तेदार उन्हें ताने देते थे और कहते थे कि वे पागल हैं क्योंकि सरनेम नहीं बदला। ट्विंकल ने मजाकिया अंदाज में कहा कि अगर उन्हें नाम बदलना होता, तो वह पहला नाम ट्विंकल बदलती। प्रोड्यूसर के रूप में ट्विंकल खन्ना ने कई बड़ी फिल्मों में काम किया है। इनमें तीस मार खान, थैंक्यू, पटियाला हाउस, खिलाड़ी 786, 72 माइल्स और पैडमैन शामिल हैं। इनमें से अधिकांश फिल्मों में अक्षय कुमार लीड रोल में रहे हैं, जबकि 72 माइल्स को छोड़कर अन्य सभी में उन्होंने मुख्य भूमिका निभाई। ट्विंकल खन्ना की जिंदगी एक प्रेरणा है कि कैसे किसी व्यक्ति ने एक्टिंग की दुनिया से अलग होकर लेखन, प्रोडक्शन और व्यवसाय में सफलता हासिल की। उनका साहस, स्वतंत्रता और क्रिएटिव विज़न उन्हें आज बॉलीवुड की सबसे सफल और बहुप्रशंसित महिलाओं में से एक बनाता है।

Comment / Reply From

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!