Dark Mode
  • Tuesday, 20 January 2026
Ukraine का दावा उसकी सेना ने रुस के एस-400 डिफेंस सिस्‍टम को तबाह कर दिया

Ukraine का दावा उसकी सेना ने रुस के एस-400 डिफेंस सिस्‍टम को तबाह कर दिया

कीव। रूस और यूक्रेन के बीच पिछले करीब डेढ़ साल से जारी भीषण युद्ध में नया मोड़ आ गया है। दरअसल यूक्रेन ने दावा किया है कि उसकी सेना ने एस-400 डिफेंस सिस्‍टम को क्रीमिया में तबाह कर दिया है। यूक्रेन ने कहा कि येवपतोरिया के पास इस रूसी डिफेंस‍ सिस्‍टम को तबाह किया। यूक्रेन ने कहा कि ड्रोन और मिसाइलों के सही तालमेल से गुरुवार सुबह को रूसी सिस्‍टम को नष्‍ट कर दिया। यूक्रेन ने बताया कि ऐसा पहली बार है जब रूस के एयर डिफेंस सिस्‍टम को बर्बाद करने के लिए ड्रोन का इस्‍तेमाल हुआ है। यूक्रेन का यह दावा अगर सही है कि तब यह रूसी राष्‍ट्रपति पुतिन के लिए दोहरा झटका है। सूत्रों के मुताबिक यूक्रेन ने ड्रोन की मदद से रूसी सिस्‍टम को उलझाकर मिसाइल से बर्बाद कर दिया।

उन्‍होंने बताया कि यूक्रेन की नौसेना ने सतह से सतह तक मार करने वाली दो नेप्‍चून मिसाइलें दागी थीं। यूक्रेन की यह मिसाइल वैसे एंटी शिप है लेकिन उसमें बदलाव करके अब जमीनी हमले भी यूक्रेनी सेना कर रही है। वीडियो में येवपतोरिया के पास जोरदार धमाका सुनाई दिया है। यूक्रेनी मीडिया ने बताया कि रूस ने भी येवपतोरिया के लोगों को घटना के बारे में नहीं बताया। पूरे शहर में एंबुलेंस और पुलिस की गाड़‍ियां दौड़ रही हैं। इस बीच रूस ने दावा किया कि उसके एयर डिफेंस सिस्‍टम ने क्रीमिया में यूक्रेन के 11 ड्रोन व‍िमानों को मार गिराया है। रिपोर्ट के मुताबिक एस 400 के नष्‍ट हो जाने की वजह से अब क्रीमिया पर ड्रोन और म‍िसाइलों से हमला करना यूक्रेन के लिए बहुत आसान हो गया है। इस हमले से एक दिन पहले ही यूक्रेन ने रूस को बड़ा नुकसान पहुंचाया था। यूक्रेन ने क्रूज मिसाइलों और ड्रोन व‍िमानों की मदद से रूसी नौसेना की एक किलो क्‍लास की सबमरीन और एक जहाज को भारी नुकसान पहुंचाया है। यूक्रेन ने यह हमला सेवस्‍तोपोल में किया गया। यही नहीं यूक्रेन ने ब्‍लैक सी में एक और रूसी युद्धपोत पर जोरदार हमला किया। हालांकि उसे कितना नुकसान पहुंचा इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है। इस बीच रूस के रक्षा मंत्रालय ने कहा है कि उसने यूक्रेन के एक ड्रोन बोट को तबाह कर दिया है। रूस का एस 400 सिस्‍टम अगर तबाह होता है, तब यह पुतिन के लिए न केवल सुरक्षा के लिहाज से बल्कि पैसे के ल‍िहाज से बड़ा झटका है। रूस ने चीन, भारत और तुर्की को यह सिस्‍टम बेचा है।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!