Sachin की तरह छोटी उम्र में ही बड़े रिकार्ड बना रहे वैभव
मुम्बई। 14 साल के उभरते हुए बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी जिस प्रकार का प्रदर्शन आईपीएल में किया है उससे सभी हैरान है। इस टूर्नामेंट में वैभव ने विश्व के शीर्ष तेज गेंदबाजों को भी जमकर पीटा। ऐसे में अब उनकी तुलना महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर से होने लगी है। सचिन ने जो काम 16 से 17 साल में किया था वैभव उसे 14-15 साल में ही कर लेना चाहते हैं। भारतीय क्रिकेट में सचिन को भगवान का दर्जा हासिल है। ऐसे में वैभव से उनकी तुलना करना और भी अहम हो जाता है। उनका रणजी ट्रॉफी डेब्यू, घरेलू क्रिकेट में शतक पर नजर डालें तो वैभव भी सचिन की तरह लगते हैं। तेंदुलकर ने 1988 में केवल 15 साल की उम्र में मुंबई के लिए रणजी ट्रॉफी में डेब्यू किया था। यह वो दौर था जब सचिन ने अपनी बल्लेबाजी से सभी को हैरान कर दिया था। उन्होंने अपने पहले रणजी मैच में शतक बनाकर भविष्य में नये रिकार्ड बनाने के संकेत दे दिये थे। वहीं वैभव ने 2024 में 13 साल और 269 दिन की उम्र में रणजी ट्रॉफी में डेब्यू किया। इससे वे इस टूर्नामेंट में सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बने हालांकि डेब्यू मैच में वह सचिन की तरह रन नहीं बना पाये पर उनका मनोबल देखकर सभी हैरत में पड़ गये। सचिन रणजी मैच में शतक जड़कर अपनी क्षमता साबित कर चुके थे। 1988 में हैरिस शील्ड टूर्नामेंट में विनोद कांबली के साथ उनकी 664 रन की ऐतिहासिक साझेदारी ने भी उनका नाम सभी जानने लगे थे। दूसरी ओर वैभव अपने रणजी डेब्यू में भले ही कमाल नहीं कर पाए लेकिन आईपीएल 2025 में अपने 35 गेंदों पर लगाये शतक से वह रातो-रात हीरो बन गये। उन्होंने गुजरात टाइटंस के खिलाफ 35 गेंदों में 100 रन बनाकर टी20 क्रिकेट इतिहास में सबसे कम उम्र में शतक लगाने का रिकॉर्ड बनाया। वैभव ने ये रन मोहम्मद सिराज से और राशिद खान जैसे खिलाड़ियों के खिलाफ बनाये थे।
सचिन ने साल 1988 तक भारत में अपना नाम बना चुके थे। साल 1989 में पाकिस्तान दौरे पर वसीम अकरम, वकार यूनुस, इमरान खान और अब्दुल कादिर का भी उन्होंने अच्छे से सामना किया पर दुनिया ने टेस्ट क्रिकेट में उनका सिक्का तब जमा जब उन्होंने 17 साल की उम्र में इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में 119 रन (नाबाद) बनाए। यह उनका पहला टेस्ट शतक था। इस पारी ने भारत को हार से बचाया और सचिन को विश्व क्रिकेट में एक उभरते सितारे के रूप में स्थापित किया। वहीं वैभव इसी महीने अंडर-19 टीम के साथ इंग्लैंड जाने वाले हैं। वे इस टूर के लिए एनसीए में तैयारी कर रहे हैं। इस तैयारी के दौरान उन्होंने जिस प्रकार के आक्रामक शतक लगाये उससे इंग्लैंड के गेंदाज सकते में हैं वैभव ने 90 गेंद में 190 रन बना दिये। 14 साल के वैभव को लेकर कोई कुछ कहना जल्दबाजी होगी पर यह तय है कि अगर वे इंग्लैंड की स्विंग और सीम गेंदबाजी का सामना कर बड़े स्कोर बनाते हैं तो उनको लिए भारतीय टीम मे जगह मिलेगी। भारतीय टीम को अगले साल टी20 वर्ल्ड कप खेलना है। ऐसे में चयनकर्ता उन्हें अवसर दे सकते हैं। इससे वह सचिन का सबसे कम उम्र में डेब्यू का भारतीय रिकॉर्ड भी तोड़ सकते हैं।
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!