Dark Mode
  • Monday, 26 January 2026
Vicky Kaushal में भी नजर आ सकते है ‘धुरंधर 2’ में

Vicky Kaushal में भी नजर आ सकते है ‘धुरंधर 2’ में

मुंबई। बॉलीवुड की अपकमिंग फिल्म ‘धुरंधर 2’ का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है। निर्माताओं ने फिल्म की मुख्य कास्ट को लेकर अब तक चुप्पी साध रखी है। पहले ही फ्लैशबैक में अक्षय खन्ना के होने की खबरें सामने आ चुकी हैं और अब चर्चा है कि विकी कौशल भी फिल्म में एक खास रोल में नजर आ सकते हैं। बताया जा रहा है कि विकी कौशल अपने चर्चित किरदार ‘उरी’ के मेजर विहान शेरगिल के रूप में ‘धुरंधर 2’ में दिखाई दे सकते हैं, जिसमें उनके हिस्से कुछ दमदार एक्शन सीक्वेंस भी हो सकते हैं। दरअसल, ‘धुरंधर’ के पहले पार्ट के एंड क्रेडिट टीजर में रणवीर सिंह के किरदार का नाम जसकीरत सिंह रांगी दिखाया गया था। तभी से दर्शक इस फिल्म का कनेक्शन ‘उरी’ से जोड़कर देख रहे हैं। ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ के एक सीन में कीर्ति कुल्हारी के किरदार ने अपने पति का नाम जसकीरत रांगी बताया था, जिसने इन अटकलों को और हवा दे दी। अब चर्चा है कि इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए विकी कौशल को मेजर विहान शेरगिल के रोल में ‘धुरंधर 2’ के यूनिवर्स से जोड़ा गया है। खास बात यह भी है कि ‘धुरंधर’ के निर्देशक आदित्य धर और विकी कौशल की बॉन्डिंग काफी अच्छी मानी जाती है, ऐसे में इस संभावित कोलैबोरेशन को लेकर फैंस बेहद उत्साहित हैं।

एक रिपोर्ट के मुताबिक, सूत्रों का कहना है कि आदित्य धर जानबूझकर फिल्म में मौजूद स्टार पावर को लेकर सस्पेंस बनाए हुए हैं। हालांकि ‘उरी’ और ‘धुरंधर’ की टाइमलाइन में काफी अंतर है, इसके बावजूद निर्देशक एक साझा यूनिवर्स बनाने की प्लानिंग कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि ‘उरी’ के ट्रैक को ‘धुरंधर 2’ में मिक्स किया गया है। ‘उरी’ जहां 2016 के बैकड्रॉप पर आधारित वॉर ड्रामा थी, वहीं ‘धुरंधर 2’ में उसी किरदार को एक नए संदर्भ में पेश किया जा सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, विकी कौशल के कैमियो में कुछ हाई-वोल्टेज एक्शन सीन भी शामिल होंगे, हालांकि रणवीर सिंह और विकी कौशल आमने-सामने होंगे या नहीं, यह अभी साफ नहीं है। यहां तक कहा जा रहा है कि विकी ने अपना हिस्सा ‘धुरंधर’ के पहले पार्ट की रिलीज से पहले ही शूट कर लिया था। 19 मार्च को रिलीज हो रही ‘धुरंधर 2’ का क्लैश यश की फिल्म ‘टॉक्सिक’ से होने वाला है। इस बार फिल्म में रणवीर सिंह के किरदार हमजा का बैकग्राउंड भी दिखाया जा सकता है। पहले पार्ट में मारे गए रहमान डकैत के फ्लैशबैक सीन्स की भी चर्चा है। वहीं, सिंगर फ्लिपेराची पहले ही इशारा कर चुके हैं कि उनका गाना इस पार्ट में सरप्राइज के तौर पर शामिल हो सकता है।

Comment / Reply From

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!