Dark Mode
  • Friday, 24 October 2025
असल जीवन पर भी पड़ गई ‘Villain’ रंजीत की छाप

असल जीवन पर भी पड़ गई ‘Villain’ रंजीत की छाप

मुंबई। बॉलीवुड के मशहूर विलेन रंजीत ने अपने कॅरियर में 500 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है। कभी क्रूर, कभी कपटी, तो कभी घिनौने विलेन के किरदार निभाकर रंजीत ने अपनी पहचान बनाई, लेकिन इन किरदारों की छाप उनके असल जीवन पर भी पड़ गई। एक इंटरव्यू में रंजीत ने साझा किया कि कैसे लोग उन्हें फिल्मों के हिसाब से जज करने लगे थे। उन्होंने बताया कि जब उनकी बेटी दिल्ली में पढ़ाई कर रही थीं, तब वह अक्सर उनसे मिलने जाते थे और साथ में रेस्टोरेंट भी जाया करते थे। लेकिन वहां मौजूद लोग उनकी बेटी को पहचान नहीं पाते थे और तरह-तरह के कमेंट्स करने लगते थे। रंजीत ने कहा, “लोग कहते थे कि कितना घटिया आदमी है, जवान लड़कियों के साथ घूम रहा है। एक बार एक फैमिली बगल में बैठी थी और उनका एक आदमी मुझ पर चिल्ला पड़ा कि मेरी तरफ ऐसे क्यों देख रहा है। तब मैं बहुत असहज हो गया।” इस स्थिति से बाहर निकलने के लिए रंजीत ने वेटर को जोर से पुकारा और कहा, “ये मेरी बेटी है, इनसे पूछो क्या खाना है।” इसके बाद वह व्यक्ति उनके पास आया और माफी मांगते हुए बोला कि उसकी पत्नी उनके साथ एक फोटो लेना चाहती है। रंजीत ने बताया कि उन्होंने ऐसा इसलिए किया ताकि लोगों को समझ में आए कि वह फिल्मों में जो किरदार निभाते हैं, वह उनकी असलियत नहीं है। उन्होंने कहा, “मैं कॉल गर्ल्स के साथ नहीं घूमता। मेरी ऑनस्क्रीन इमेज ही लोगों को डरा देती है।”

रंजीत ने एक और किस्सा शेयर करते हुए बताया कि एक बार मशहूर क्रिकेटर कपिल देव की भाभी भी उन्हें देखकर घबरा गई थीं। जब उन्होंने साइड-हग किया, तो वह पीछे हट गईं। बाद में कपिल देव ने उन्हें समझाया कि रंजीत असल जिंदगी में वैसे इंसान बिल्कुल नहीं हैं जैसे फिल्मों में नजर आते हैं। रंजीत का ये अनुभव बताता है कि कलाकार की सबसे बड़ी सफलता यही होती है कि लोग उन्हें उनके किरदार की तरह ही देखने लगें, लेकिन यह लोकप्रियता कभी-कभी निजी जिंदगी में परेशानी का कारण भी बन जाती है। बता दें कि हिंदी सिनेमा में कई किरदार ऐसे होते हैं जो अपनी खलनायकी से दर्शकों की रूह कंपा देते हैं। लेकिन जब वही चेहरा असल जिंदगी में सामने आता है, तो लोग अक्सर किरदार और इंसान के बीच का फर्क भूल जाते हैं।

Comment / Reply From

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!