Gurudwara में विरोध प्रदर्शन के दौरान हिंसा
अलबर्टा। कनाडा में अलबर्टा राज्य के कैलगरी जिले में एक गुरुद्वारे के सामने विरोध प्रदर्शन के दौरान हिंसा भडक़ गई। तकरीबन 100 के करीब लोग एक दूसरे से उलझ गए। इस घटना में दो व्यक्ति घायल हो गए। कैलगरी पुलिस का कहना है कि अधिकारियों को स्थानीय समय के अनुसार बीते दिन शाम 7:45 बजे गुरुद्वारा साहिब बुलेवार्ड में बुलाया गया। सूचना थी कि करीब 50 से 100 लोग मारपीट कर रहे हैं।
स्थानीय पुलिस ने बयान जारी कर बताया कि शुरुआत में दशमेश संस्कृति केंद्र से पहले दो कॉल आई थी। इस दौरान प्रदर्शनकारियों व इमारत में रहने वालों के बीच झड़प की जानकारी मिली। अगले ही दिन दोपहर लगभग 1:15 बजे, अधिकारियों को शिकायत की जांच के लिए भेजा गया था।
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!