
2027 विश्वकप खेलना चाहते हैं विराट: Karthik
नई दिल्ली। पूर्व क्रिकेटर दिनेश कार्तिक ने कहा है विराट कोहली का लक्ष्य 2027 एकदिवसीय विश्वकप खेलना है और वह इसको लेकर गंभीरता से प्रयास भी कर रहे हैं। कार्तिक के अनुसार अभी विराट फिट हैं और ये कहना कि ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद उनका करियर समाप्त हो जाएगा गलत है। कार्तिक ने कहा कि विराट ने चैम्पियंस ट्रॉफी के बाद मिले लंबे ब्रेक के दौरान भी लंदन में सप्ताह में दो से तीन बार नेट्स पर अभ्यास किया था और अपनी फिटनेस बनाए रखी। कार्तिक ने कहा, लंदन में रहते हुए भी विराट लगातार ट्रेनिंग कर रहे थे। इतने लंबे ब्रेक के बावजूद वो हफ्ते में दो-तीन बार नेट्स में बल्लेबाज़ी करते रहे। इससे साफ है कि वह विश्वकप खेलना चाहते हैं। विराट करीब छह माह के बाद ऑस्ट्रेलिया दौरे से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी कर रहे हैं।
उन्होंने आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच 2025 चैंपियंस ट्रॉफी में खेला था। आईपीएल में उन्होंनें आरसीबी की जीत में भी अहम भूमिका निभाई थी। कार्तिक ने कहा कि कोहली का अनुभव विश्वकप में भारत के लिए काफी लाभदायक होगा, अगर विराट टीम में हैं, तो किसी को तनाव लेने की ज़रूरत नहीं होती क्योंकि उन्हें पता है दबाव में कैसे खेला जाता है। उन्होंने पहले भी दबाव के बीच कई मैच विजेता पारियां खेली हैं।
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!