Vishal Mega Mart इस साल लॉन्च करेगा अपना आईपीओ
आईपीओ का साइज लगभग आठ हजार करोड़ रुपये का होगा
नई दिल्ली। विशाल मेगा मार्ट इस साल अपना आईपीओ लाने की तैयारी कर रहा है और इसकी उसने तैयारी भी शुरू कर दी है। अब ये इंडियन सुपरमार्केट चेन आपको कमाई कराने की तैयारी कर रही है.। अगर आप शेयर बाजार में निवेश करते हैं, तो ये खबर आपके लिए खास है। इसके लिए कंपनी ने दो बैंकों का चयन भी कर लिया है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, विशाल मेगा मार्ट इस साल आईपीओ के लिए कोटक महिंद्रा और आईसीआईसीआई बैंक के साथ बातचीत कर रहा है। इस रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि दोनों बैंक इस साल की चौथी तिमाही में सुपरमार्केट श्रृंखला को शेयर बिक्री के लिए आईपीओ लाने में मदद करेंगे। रिपोर्ट के मुताबिक, गुरुग्राम स्थित इस कंपनी द्वारा अपने इनीशियल पब्लिक ऑफरिंग के जरिए 850 मिलियन डॉलर से 1 अरब डॉलर के बीच जुटाने की उम्मीद है। भारतीय मुद्रा में गणना करें तो इस आईपीओ का आकार लगभग 7080-8330 करोड़ रुपये के बीच हो सकता है। हालांकि, हम इसकी स्वतंत्र रूप से पुष्टि नहीं कर रहे हैं।
रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से कहा जा रहा है कि अपना आईपीओ लाने के लिए कंपनी अन्य बैंकों को भी साथ ला सकती है। बता दे कि स्विट्जरलैंड के पार्टनर्स ग्रुप और भारत की केदारा कैपिटल ने साल 2018 में निवेश फर्म टीपीजी कैपिटल से विशाल मेगा मार्ट को खरीदा था। यह एक प्राइवेट लेबल, फैशन व जनरल मर्चेंडाइज, फूड और किरारा के सामान की पेशकश करती है। विशाल मेगा मार्ट की वेबसाइट पर इसके पूरे भारत में 550 से ज्यादा स्टोर्स हैं। रिपोर्ट की मानें तो विशाल मेगा मार्ट की कमाई का आधा हिस्सा कपड़ों की बिक्री से आता है। इंडियन रेटिंग के अनुसार 2022-23 में विशाल मेगा मार्ट का रेवेन्यू 36 फीसदी से बढ़कर 75.9 अरब रुपये रहा था। इस दौरान कंपनी के नेट प्रॉफिट में 60 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली थी और ये 3.2 अरब रुपये पर पहुंच गई है।
Tags
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!