Dark Mode
  • Wednesday, 24 December 2025
Warner टी20 मैचों में सबसे अधिक रन बनाने वाले सातवे खिलाड़ी बने, रिजवान आठवे नंबर पर खिसके

Warner टी20 मैचों में सबसे अधिक रन बनाने वाले सातवे खिलाड़ी बने, रिजवान आठवे नंबर पर खिसके

एडिलेड। ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर ने यहां वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में 22 रन बनाते ही एक अहम उपलब्धि अपने नाम की है। इसी के साथ ही वार्नर के टी20 मैचों में 2,986 रन हो गये हैं और वह सातवे सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गये। वहीं पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान ने 90 मैचों में 2,981 रन बनाये थे और अब वह आठवे नंबर पर फिसल गये हैं। वॉर्नर ने 19 गेंदों में तीन चौकों और एक छक्के की मदद से 22 रन बनाए। इस दौरान उनका औसत 33.17 और स्ट्राइक रेट 141 से अधिक रहा। वार्नर ने एक शतक और 25 अर्द्धशतक भी लगाये।

उनका सबसे अधिक स्कोर 100 रन रहा। वहीं रिजवान ने 90 मैचों और 78 पारियों में 48.86 की औसत और 127 से अधिक की स्ट्राइक रेट से 2,981 रन बनाए हैं। उनका सबसे अधिक स्कोर 104 रन रहा। इसके अलावा उन्होंने एक शतक और 26 अर्द्धशतक भी लगाये हैं। सबसे अधिक रनों की बात करें तो भारत के विराट कोहली पहले नंबर पर हैं। विराट ने टी20आई में 51.75 के औसत और 138.15 के स्ट्राइक रेट से 117 मैचों की 109 पारियों में 4,037 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका सबसे ज्यादा स्कोर 122 रन रहा और उन्होंने इस दौरान एक शतक और 37 अर्द्धशतक लगाये।

Comment / Reply From

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!