Dark Mode
  • Friday, 24 October 2025
वेब सीरीज Maharani  के चौथे सीजन का टीजर रिलीज

वेब सीरीज Maharani के चौथे सीजन का टीजर रिलीज

मुंबई। चर्चित वेब सीरीज महारानी के चौथे सीजन का टीजर जारी कर दिया है। बिहार की राजनीति के जटिल समीकरणों पर आधारित इस वेबसीरीज के टीजर में हुमा कुरैशी द्वारा निभाए गए किरदार रानी भारती की सत्ता में जबरदस्त वापसी देखने को मिली। सत्ता के खेल में माहिर रानी भारती इस बार अपने विरोधियों को सीधी चुनौती देती नजर आ रही हैं। टीजर में हुमा कुरैशी कुर्सी पर बैठी दिखाई देती हैं और दमदार डायलॉग बोलते हुए कहती हैं, किसी ने हमको गंवार कहा, किसी ने हत्यारन, तो किसी ने भावी प्रधानमंत्री। हमको सत्ता से नहीं, परिवार से मोह है। काहे कि बिहार ही हमरा असली परिवार है और अगर कोई हमारे परिवार को नुकसान पहुंचाए तो हम सत्ता हिला देंगे। इस डायलॉग के जरिए साफ हो जाता है कि इस बार की कहानी में सियासी दांव-पेंच और भी दिलचस्प होने वाले हैं। महारानी वेब सीरीज का पहला सीजन 2021 में आया था, जिसमें एक साधारण गृहिणी से मुख्यमंत्री बनने तक की कहानी दिखाई गई थी। राजनीतिक साजिशों और सत्ता के संघर्ष से भरी इस कहानी ने दर्शकों को खूब लुभाया।

दूसरा सीजन 2022 में और तीसरा सीजन 2024 में आया था, जिसमें रानी भारती के चरित्र को और अधिक परिपक्व और मजबूत दिखाया गया। अब चौथे सीजन में हुमा कुरैशी के किरदार को पहले से ज्यादा आक्रामक और राजनीतिक रूप से कुशल दिखाया जा रहा है। इस सीरीज के निर्माता सुभाष कपूर हैं, जबकि निर्देशन सौरभ भावे ने किया है। कहानी को उमाशंकर सिंह, सुभाष कपूर और नंदन सिंह ने मिलकर लिखा है। इस बार भी कहानी में सत्ता की उठापटक, राजनीतिक साजिशें और व्यक्तिगत संघर्षों का दिलचस्प मिश्रण देखने को मिलेगा। वेब सीरीज में हुमा कुरैशी के साथ अमित सियाल, विनीत कुमार, सोहम शाह, कनी कुसरुति, अनुजा साठे, सुशील पांडे, दिव्येंदु भट्टाचार्य और प्रमोद पाठक भी अहम भूमिकाओं में हैं। हालांकि, निर्माताओं ने अभी तक इसकी रिलीज डेट की घोषणा नहीं की है, लेकिन टीजर देखने के बाद दर्शकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है।

Comment / Reply From

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!