90 के दशक का WhatsApp आईसीक्यू मैसेंजर 26 जून से हो जाएगा बंद
नई दिल्ली। वॉट्सऐप के बिना काम ही नहीं चलता है। हर छोटी चीज़ के लिए हम वॉट्सऐप खोल लेते हैं। जब वॉट्सऐप नहीं था तो एसएमएस से काम चलता था और फिर याहू मैंसेजर आया है, तब स्मार्टफोन ट्रेंड में नहीं आया था। 90 के दशक में एक और मैसेजिंग सर्विस थी, जो कि अब बंद होने वाला है वह आईसीक्यू मैसेंजर की। आईसीक्यू वेबसाइट ने एक सिंपल पोस्ट में लिखा आईसीक्यू 26 जून से काम करना बंद कर देगा। इसलिए यूज़र्स रूसी सोशल मीडिया कंपनी वीके से मैसेजिंग प्लेटफॉर्म पर माइग्रेट करें, जिसने 2010 में एओएल से आईसीक्यू हासिल किया था, लेकिन एक अलग कॉर्पोरेट नाम के तहत ये ऐसे सॉफ्टवेयर प्रोग्राम का अंत है जिसने 1990 के दशक में पीसी पर इंस्टेंट भेजने में मदद की थी।
आईसीक्यू का मतलब है I सीक यू मूल रूप से मिराबिलिस नाम के एक इज़राइली कंपनी में बनाया था उसके बाद एओएल ने इसे 1998 में 407 मिलियन में खरीद लिया था। आईसीक्यू को एओएल के इंस्टेंट मैसेंजर से कई महीने पहले जारी किया गया था, और उसके 2001 में 100 मिलियन रजिस्टर्ड यूज़र्स थे। लेकिन समय के साथ आईसीक्यू अपने कम्पीटीटर इंस्टेंट मैसेंजर और स्मार्टफोन चैट ऐप्स से हार गया। वीके ने आईसीक्यू का मोबाइल एडिशन पेश किया, जिससे 2014 में ग्राहकों को बढ़ने में मदद मिली. लेकिन सॉफ्टवेयर को मॉर्डन बनाने के कई प्रयासों के बाद, ऐप का डेवलपमेंट धीमा हो गया।
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!