कौन हैं मंजू लता मीणा, जिन्होंने Prime Minister के खिलाफ लगाए आपत्तिजनक नारे
नई दिल्ली। दिल्ली में पीएम मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक नारे लगाने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। बीजेपी ने इस पर कड़ी आपत्ति जताई है। बता दें रविवार को दिल्ली के रामलीला मैदान में कांग्रेस की वोट चोर, गद्दी छोड़ रैली आयोजित की गई थी। इस रैली में कांग्रेस की एक महिला नेता ने पीएम मोदी के खिलाफ नारेबाजी करते हुए मोदी तेरी कब्र खुदेगी, आज नहीं तो कल खुदेगी नारा लगाया। नारेबाजी की इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसके बाद हंगामा हो गया। पूछा जाने लगा कि आखिर पीएम मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक नारे लगाने वाली ये महिला कौन है? पीएम मोदी के खिलाफ नारे लगाने वाली महिला का नाम मंजू लता मीणा है। मंजू जयपुर महिला कांग्रेस की जिला अध्यक्ष हैं। मंजू ने कहा कि वह अपने बयान पर अब भी कायम हैं। मंजू ने कहा कि जनता में वोट चोरी को लेकर भारी आक्रोश है। जनता ने आज यह साबित कर दिया है कि सब वोट चोरी के खिलाफ हैं। चुनाव आयोग भी सरकार के कहने के मुताबिक चल रहा है।
जबकि चुनाव आयोग को स्वतंत्र होना चाहिए, उसे खुद निर्णय लेना चाहिए, लेकिन वह सरकार के इशारे पर चल रहा है। अपने बयान पर कायम रहते हुए मंजू लता ने कहा कि पीएम मोदी न ही रोजगार पर बात करते हैं, न ही वह युवाओं पर बोलते हैं और न ही वह किसानों पर बोलते हैं। वह महिलाओं पर भी बात नहीं करते। वो मुद्दों से भटकाते हैं। उन्होंने कहा वह माफी नहीं मांगेंगी। बता दें पीएम मोदी के खिलाफ बयानबाजी का ये मुद्दा आज संसद में भी उठाया गया। दोनों सदनों में बयानबाजी को लेकर नारेबाजी हुई। राज्यसभा में जेपी नड्डा ने इस पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और सोनिया गांधी से माफी की डिमांड की। उधर लोकसभा में किरेन रिजिजू ने इस मुद्दे को उठाया। हालांकि, विपक्ष ने भी आवाज बुलंद की। हंगामा बढ़ने की वजह से दोनों ही सदनों को स्थगित कर दिया गया।
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!