Dark Mode
  • Wednesday, 24 December 2025
क्या Munna Tripathi की शो में वापसी होगी?

क्या Munna Tripathi की शो में वापसी होगी?

शो के प्रोड्यूसर ने हाल में खोला ये राज

मुंबई। अगर आप भी मिर्जापुर 3 का इंतजार कर रहे हैं तो खबर आपके बहुत काम की है। मिर्जापुर अमेजन प्राइम वीडियो की सबसे चर्चित वेब सीरीज है। दूसरे सीजन में मुन्ना त्रिपाठी को गुड्डू पंडित गोली मार देता है। लेकिन, क्या गुड्डू पंडित से चूक हो गई? क्या मुन्ना त्रिपाठी की शो में वापसी होगी? शो के प्रोड्यूसर ने हाल में ये राज खोला है। मिर्जापुर 3 कब स्ट्रीम होने वाली है। ये इस वेब सीरीज के दीवाने तक से गुगल पर सर्च मार कर देख रहे हैं, जब से प्राइम वीडियो ने मिर्जापुर 3 का अनाउंस किया है। शो आएगा ये तय है, लेकिन कब? इसकी तारीख अभी तय नहीं है। शो में दिव्येंदु शर्मा ने मुन्ना भइया का किरदार निभाया था। जो फैन फेवरेट किरदार है। दूसरे सीजन के अंत में उसे मार दिया गया था।

तभी से फैन्स इस कयास में बैठे हैं कि क्या तीसरे सीजन में उसकी वापसी होगी। फिल्म कंपेनियन के फ्रंट रो के दौरान शो के प्रोड्यूसर रितेश सिधवानी से ये सवाल किया गया। उनसे पूछा गया कि क्या मुन्ना वाकई में कमबैक करेगा? इसका जवाब में उन्होंने कहा कि दुर्भाग्य से मुन्ना त्रिपाठी उस तरह से सीरीज में वापस नहीं आ सकते हैं। उन्होंने आगे कहा कि लेकिन हो सकता है कि कुछ दिलचस्प हो जाए, जिसके लिए आपको इंतजार करना होगा। उन्होंने कहा कुछ ऐसा होगा, जिससे मुन्ना फिर से दर्शकों की जिंदगी में लौटेगा। लेकिन इसके लिए इंतजार करना होगा। रितेश के जवाब से यह तो पूरी तरह साफ नहीं है कि मिर्जापुर 3 में मुन्ना त्रिपाठी कैसे लौटेगा।

Comment / Reply From

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!