Dark Mode
  • Tuesday, 27 January 2026
Williamson ने वेगनर के संन्यास को लेकर टेलर के आरोप को खारिज किया

Williamson ने वेगनर के संन्यास को लेकर टेलर के आरोप को खारिज किया

ऑकलैंड। न्यूजीलैंड टीम के अनुभवी बल्लेबाज केन विलियमसन ने बल्लेबाज रॉस टेलर के उस बयान को गलत बताया है जिसमें बल्लेबाज टेलर ने कहा था कि तेज गेंदबाज नील वैगनर को संन्यास के लिए मजबूर किया गया था। टेलर के इस बयान से ही एक नया विवाद उठ गया था। वैगनर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट से एक दिन खेल को ही अलविदा कह दिया था क्योंकि उन्हें टीम में जगह नहीं मिली थी। वह पहले टेस्ट में स्थानापन्न खिलाड़ी के रूप में मैदान पर ड्रिक्स लेकर पहुंचे थे। टेलर ने एक कार्यक्रम में कहा कि वैगनर को जबरदस्ती बाहर किया गया। टेलर ने कहा कि अब समझ में आ रहा है कि वैगनर को संन्यास लेने पर मजबूर किया गया। वेगनर की प्रेस कांफ्रेंस को सुने तो पता चलता है कि वह संन्यास लेने वाला था, लेकिन अंतिम टेस्ट मैच के बाद।

वह इस सीरीज के लिए उपलब्ध था, लेकिन पहले टेस्ट के लिए उसे टीम में नहीं चुना गया। इस मामले में विलियमसन ने कहा कि मुझे नहीं लगता कि किसी को भी कभी रिटायरमेंट लेने के लिए जबरदस्ती नहीं कर सकता। मुझे लगता है कि पिछला सप्ताह उनका शानदार रहा था और यह इस बात को दिखा रहा है कि उनका करियर कितना बेहतरीन रहा था। अविश्वसनीय था। साथ ही कहा कि ड्रेसिंग रूम में हमारे पास कुछ शानदार पल थे। उन्होंने इस टीम के लिए काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। वैगनर के क्रिकेटर करियर की तो बता दें कि उन्होंने अपना इंटरनेशनल क्रिकेट डेब्यू साल 2012 में किया था। न्यूजीलैंड की ओर से खेले 64 टेस्ट मैचों में वेगनर ने कुल 260 विकेट लिए

Comment / Reply From

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!