Dark Mode
  • Friday, 24 October 2025
Maharashtra में महिला उम्मीदवार दे रही हैं कड़ी टक्कर, प्रमुख दलों से 14 महिला उम्मीदवार चुनाव मैदान में

Maharashtra में महिला उम्मीदवार दे रही हैं कड़ी टक्कर, प्रमुख दलों से 14 महिला उम्मीदवार चुनाव मैदान में

मुंबई। महाराष्ट्र की 48 लोकसभा सीटों में से 14 पर प्रमुख पार्टियों की 14 महिला उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रही हैं। पिछली लोकसभा (17वीं) में देशभर से 78 महिलाएं चुनी गईं। यह महिला सांसदों की सबसे अधिक संख्या मानी जाती है। वहीं लोकसभा में सबसे ज्यादा आठ महिला सांसद महाराष्ट्र से चुनी गईं। इस बार के लोकसभा चुनाव में भी वो रिकॉर्ड टूटेगा। अभी भी कुछ उम्मीदवारों के नामों की घोषणा होनी बाकी है। उधर बारामती निर्वाचन क्षेत्र में राष्ट्रवादी कांग्रेस की मौजूदा सांसद (शरद चंद्र पवार) सुप्रिया सुले अपनी भाभी और उपमुख्यमंत्री अजीत पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार के खिलाफ चुनाव लड़ने जा रही हैं। राज्य के वरिष्ठ नेता शरद पवार के परिवार की लड़ाई ने सबसे ज्यादा ध्यान खींचा है। सुप्रिया सुले अनुभवी हैं। अपने अच्छे प्रदर्शन के दम पर वह लगातार तीन बार से लोकसभा में अपनी चमक बिखेर रही हैं। सुनेत्रा पवार को राजनीति में नवागंतुक माना जाता है। लेकिन अजित पवार की पत्नी, पवार परिवार की बहू और वरिष्ठ नेता डॉ. पद्मसिंह पाटिल की बहन होने के नाते उन्हें भी मजबूत उम्मीदवार माना जा रहा है।

यवतमाल-वाशिम सीट पर शिवसेना (शिंदे) से राजश्री पाटिल खड़ी हैं। उनकी खुद की संचार कौशल, गोदावरी अर्बन बैंक, गोदावरी स्कूल, महिला स्वयं सहायता समूह और अन्य सामाजिक कार्य उनके पीछे हैं। वह शिवसेना (ठाकरे) के उम्मीदवार संजय देशमुख के खिलाफ लड़ रही हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री भारती पवार दिंडोरी सीट से दूसरी बार किस्मत आजमा रही हैं. उनका मुकाबला एनसीपी (शरद पवार) के भास्कर भगरे से है। पिछले चुनाव में पहली बार निर्वाचित होने के बाद भी उन्हें मंत्री पद मिला था। वहीं कल्याण निर्वाचन क्षेत्र से शिवसेना (उद्धव ठाकरे) की वैशाली दरेकर उम्मीदवार हैं। उन्होंने कल्याण-डोंबिवली महानगरपालिका में शिवसेना और मनसे के युवा नगरसेविका के रूप में उल्लेखनीय कार्य किया है। जबकि नंदुरबार निर्वाचन क्षेत्र से डॉ. हिना गावित तीसरी बार बीजेपी के टिकट से अपनी किस्मत आजमा रही हैं. पार्टी के भीतर विरोध के बावजूद उन्हें टिकट मिल गया । धुले निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेस की पूर्व मंत्री शोभा बच्छाव इस बार चुनाव मैदान में हैं। वह मौजूदा सांसद बीजेपी के डॉ. सुभाष भामरे से उनका सामना होने वाला है। हालांकि, उनकी उम्मीदवारी को लेकर कांग्रेस में ही घमासान मचा हुआ है. बात करें जलगांव सीट की तो वहां से स्मिता वाघ बीजेपी की टिकट पर चुनाव लड़ रही हैं। उनका मुकाबला शिवसेना (ठाकरे गुट) के करण पवार से होगा। मौजूदा सांसद रक्षा खडसे रावेर निर्वाचन क्षेत्र से उम्मीदवार हैं।

वह वरिष्ठ नेता एकनाथ खडसे की बहु हैं और यह देखना महत्वपूर्ण होगा कि क्या वह लगातार तीसरी बार जीत हासिल करती हैं। अमरावती सीट से बीजेपी की ओर से सांसद नवनीत राणा चुनाव लड़ रही हैं। पिछली बार वह कांग्रेस-राष्ट्रवादी के समर्थन से निर्दलीय लोकसभा में पहुंची थीं। हालाँकि, बाद में उन्होंने भाजपा के साथ सामंजस्य बनाए रखा और विशेष रूप से महा विकास अघाड़ी और उद्धव ठाकरे की आलोचना करती रही। पिछले कार्यकाल में उनके फर्जी जाति प्रमाण पत्र का मामला भी सुर्खियों में रहा था। हालांकि, इस साल सुप्रीम कोर्ट द्वारा उनके प्रमाणपत्र को वैध ठहराए जाने के बाद वह चुनाव मैदान में हैं। वहीं बीजेपी नेता पंकजा मुंडे पहली बार बीड सीट से लोकसभा चुनाव लड़ रही हैं। पंकजा मुंडे दो बार विधानसभा में प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं। वह राज्य में कैबिनेट मंत्री भी थीं। इस बीच मीडिया में यह प्रचारित होता रहा कि वे भाजपा नेतृत्व द्वारा उपेक्षित महसूस करने से नाराज हैं। इस पृष्ठभूमि में उनकी उम्मीदवारी को उनका राजनीतिक पुनर्वास माना जा रहा है। चंद्रपुर लोकसभा क्षेत्र में कांग्रेस की प्रतिभा धानोरकर बीजेपी नेता सुधीर मुनंगटीवार के खिलाफ चुनाव लड़ रही हैं। उनके पति स्वर्गीय सुरेश धानोरकर इस क्षेत्र के सांसद थे।

प्रतिभा धानोरकर वरोरा-भद्रावती से विधायक हैं और वह लगातार सामाजिक कार्यों में आगे रहती हैं। विधायक प्रणीति शिंदे सोलापुर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस की उम्मीदवार हैं और वह सोलापुर मध्य निर्वाचन क्षेत्र से तीन बार विधायक चुनी गई हैं। वह कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार शिंदे की बेटी हैं और उनका राजनीतिक करियर भी जाईजुई नामक सामाजिक संगठन से शुरू हुआ है। उनका मुकाबला बीजेपी उम्मीदवार आ.राम सातपुते से है, जबकि अर्चना पाटिल राष्ट्रवादी कांग्रेस (अजित पवार) से उस्मानाबाद (धाराशिव) सीट से चुनाव लड़ रही हैं और उनका मुकाबला सांसद ओमप्रकाश राजे निंबालकर से है। अर्चना बीजेपी विधायक और पूर्व मंत्री राणा जगजीतसिंह पाटिल की पत्नी हैं और पूर्व मंत्री डॉ. पद्मसिंह पाटिल की बहन हैं। इन दोनों उम्मीदवारों के बीच रिश्ता काफी करीबी है।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!