
महिलाओं की वेलनेस और हेल्थ से जुड़ी बातचीत नहीं होती : Soha Ali
मुंबई। हाल ही में एक्ट्रेस सोहा अली खान ने अपने पॉडकास्ट ‘ऑल अबाउट हर’ की घोषणा की है। यह पॉडकास्ट महिलाओं की वेलनेस और उनसे जुड़े मुद्दों पर केंद्रित होगा। इस बारे में एक्ट्रेस सोहा अली खान का कहना है कि कोविड-19 के बाद पॉडकास्ट का चलन तेजी से बढ़ा है, लेकिन इसके बावजूद महिलाओं की सेहत और जीवनशैली से जुड़ी चर्चाओं पर आधारित कंटेंट की कमी है। इसी गैप को भरने के उद्देश्य से उन्होंने इस पहल की है। सोहा ने एक बातचीत में बताया कि पॉडकास्ट की दुनिया में फिलहाल न्यूज, थ्रिलर, पैरेंटिंग और वेलनेस जैसे विषयों पर बहुत से कंटेंट मौजूद हैं, लेकिन महिलाओं की वेलनेस को लेकर विस्तार से बात करने वाला कोई खास मंच नहीं था। उन्होंने कहा, “जब मैंने रिसर्च की तो पाया कि महिलाओं के लिए बहुत कुछ कहा जाता है, मगर उनकी वेलनेस और हेल्थ से जुड़ी गहराई वाली बातचीत नदारद है। इस पॉडकास्ट के जरिए मैं उस कमी को पूरा करने की कोशिश कर रही हूं।”
इस पॉडकास्ट का फॉर्मेट भी बाकी से अलग है। सोहा ने बताया कि आमतौर पर पॉडकास्ट में या तो कोई सेलेब्रिटी होता है या कोई एक्सपर्ट। मगर, उनके शो में दोनों को साथ लाया जाएगा। उन्होंने कहा, “अगर सिर्फ एक्सपर्ट होता है तो बातचीत थोड़ी गंभीर और बोरिंग लगती है, वहीं अगर केवल सेलेब्रिटी हो तो बातें मजेदार जरूर होती हैं, लेकिन उसमें जानकारी की कमी रहती है। जब दोनों एक साथ आते हैं तो बातचीत मजेदार भी होती है और श्रोताओं को सीखने के लिए बहुत कुछ भी मिलता है। यही इस शो की खासियत होगी।” ‘ऑल अबाउट हर’ में मलाइका अरोड़ा, करीना कपूर खान, स्मृति ईरानी, राधिका गुप्ता, पत्रलेखा और सनी लियोनी जैसे कई बड़े चेहरे नज़र आएंगे। वहीं, विशेषज्ञों में किरण कोएल्हो, डॉ. रंजना धनु और रुजुता दिवेकर शामिल होंगी।
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!