Dark Mode
वाईआरएफ ने दिलाई Gauhar Khan and Vaani Kapoor को पहचान

वाईआरएफ ने दिलाई Gauhar Khan and Vaani Kapoor को पहचान

मुंबई। बालीवुड के फिल्म मेकर यशराज फिल्म्स (वाईआरएफ) हमेशा से नई प्रतिभाओं को सामने लाने के लिए जाना जाता है। अभिनेत्री गौहर खान और वाणी कपूर को इस प्रोडक्शन हाउस ने नई पहचान दिलाई। एक्ट्रेस गौहर खान ने 2009 में रॉकेट सिंह: सेल्समैन ऑफ द ईयर से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की। वहीं, वाणी कपूर ने 2013 में शुद्ध देसी रोमांस से डेब्यू किया। दोनों का वाईआरएफ के साथ जुड़ाव उनके करियर को नई दिशा देने वाला साबित हुआ। 23 अगस्त 1983 को पुणे में जन्मीं गौहर खान एक मुस्लिम परिवार से ताल्लुक रखती हैं और पांच भाई-बहनों में सबसे छोटी हैं। उनकी बहन निगार खान भी टीवी इंडस्ट्री का जाना-पहचाना नाम हैं। गौहर ने मॉडलिंग से करियर शुरू किया और 2002 में फेमिना मिस इंडिया प्रतियोगिता में हिस्सा लिया, जहां उन्हें मिस टैलेंटेड का खिताब मिला। इसके बाद उन्होंने नामी डिजाइनरों के लिए मॉडलिंग की और धीरे-धीरे फिल्मों की ओर कदम बढ़ाया। गौहर ने रॉकेट सिंह से बॉलीवुड में डेब्यू किया और फिर वन्स अपॉन ए टाइम इन मुंबई में आइटम नंबर पर्दा और इशकजादे में गानों से लोकप्रियता हासिल की। टीवी रियलिटी शो बिग बॉस 7 की विजेता बनने के बाद उनकी पहचान और मजबूत हुई।

उन्होंने वेब सीरीज तांडव में भी अभिनय किया। पर्सनल लाइफ में गौहर ने दिसंबर 2020 में जैद दरबार से शादी की और मई 2023 में मां बनीं। दूसरी ओर, वाणी कपूर का जन्म 23 अगस्त 1988 को दिल्ली में हुआ। पंजाबी हिंदू परिवार से ताल्लुक रखने वाली वाणी ने मॉडलिंग से शुरुआत की और यशराज फिल्म्स से जुड़ने के बाद फिल्मों में कदम रखा। उनकी पहली फिल्म शुद्ध देसी रोमांस को खूब सराहा गया और इसके लिए उन्हें फिल्मफेयर बेस्ट डेब्यू का अवॉर्ड मिला। वाणी ने इसके बाद बेफिक्रे, वॉर, चंडीगढ़ करे आशिकी और बेल बॉटम जैसी फिल्मों में काम किया। भले ही कुछ फिल्में बॉक्स ऑफिस पर असफल रहीं, लेकिन चंडीगढ़ करे आशिकी में उनके ट्रांसजेंडर किरदार और 2025 की हिट फिल्म रेड 2 में अजय देवगन के साथ उनके अभिनय की खूब तारीफ हुई। हाल ही में वह नेटफ्लिक्स की सीरीज मंडला मर्डर्स में एक अधिकारी की भूमिका निभाती नजर आईं, जिसे आलोचकों ने सराहा।

Comment / Reply From

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!