Dark Mode
  • Friday, 24 October 2025
Test Cricket को यादगार बनाना चाहते हैं यशस्वी

Test Cricket को यादगार बनाना चाहते हैं यशस्वी

राजकोट। भारतीय टीम के युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने कहा है कि टेस्ट क्रिकेट कठिन है पर वह इसे यादगार बनाना चाहते हैं। यशस्वी ने अब तक अपने आक्रामक खेल से दो दोहरे शतक लगाये हैं। इस बल्लेबाज का कहना है कि वह अच्छी शुरुआत को बड़ा बनाना चाहते हैं। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में 236 गेंदों में ही नाबाद 214 रन बना दिये थे। जायसवाल ने कहा, ‘टेस्ट क्रिकेट कठिन है, लेकिन मैंने सोचा कि जब मैं टीम में हूं तो मुझे अपना 100 फीसदी देना चाहिये। उन्होंने कहा, ‘मैं बस कोशिश कर रहा हूं कि जब भी मैं क्रीज पर थोड़ा समय बिता लेता हूं तो मैं उसे बड़ी पारी में बदलने का प्रयास करता हूं।

टेस्ट क्रिकेट में सफल होने आपको अपनी पारी को बड़े स्कोर में बदलना होता है। जायसवाल ने कहा कि उन्होंने सत्र दर सत्र खेलने का प्रयास किया। उन्हें पारी के दौरान पीठ में जकड़न की भी समस्या आई। उन्होंने कहा, ‘यह मेरे लिए काफी मुश्किल था क्योंकि शुरू में मैं रन नहीं बना पा रहा था। इसलिए सत्र दर सत्र खेलना पड़ा और हालातों से तालमेल बिठाना पड़ा। तभी मुझे लगा कि मैं रन बना सकता हूं।

Comment / Reply From

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!