Dark Mode
  • Tuesday, 09 December 2025
युवक को चौकी में बंद कर मारपीट किए जाने का मामला

युवक को चौकी में बंद कर मारपीट किए जाने का मामला

गुना/ एक युवक को चौकी में बंद कर मारपीट किए जाने का मामला सामने आया है। युवक को इतना पीटा गया कि 6 दिन बाद भी उसके शरीर पर आए चोट के निशान के जख्म नहीं भरे है। हालाकि मामला एसपी संजीव सिंहा के संज्ञान में आते ही चौकी प्रभारी भंवर सिंह राजपूत को लाइन हाजिर कर दिया है। वहीं इस पूरे मामले की जांच एसडीओपी राघौगढ़ को सौपी गई है। पनवाड़ीहाट के पठार मोहल्ला निवासी विजय अहिरवार का कहना है कि 16 फरवरी को दोपहर ढाई बजे के लगभग पल्ली सरोज बाई. पुत्री प्राची, सोनाक्षी को लेकर पैदल कपड़े दिलाने बाजार जा रहा था। इसी दौरान चार पुलिस वालों ने रोका और तलाशी लेने लगे। पत्नी और बच्चों ने बचाया तो उनके साथ भी धक्कामुक्की की गई। रास्ते में पिटाई के बाद मुझे चौकी में ले गए और दरोगा भंवर सिंह राजपूत ने बेल्ट से जमकर पिटाई कर दी। मां, भाई को जब पता चला तो वह चौकी पर पहुंचे। इसके बाद उन्हें भगा दिया और मुझे छोड़ दिया युक्क का कहना है कि उसे किस वजह से पीटा, इसका कारण भी नहीं बताया गया है और उसकी कोई गलती भी नहीं हैं

शरीर पर दिख रहे चोट के निशान
युवक के साथ मारपीट 16 फरवरी को की गई। लेकिन अब भी उसके शरीर पर चोट के निशान बने हुए है। युवक और उसके परिजन गुरुवार को आरोन थाने पहुंचे। इसके बाद पुलिस सक्रिय हुई। इस मामले में चौकी प्रभारी को लाइन हाजिर कर पूरे मामले की जांच की जा रही है

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!