Dark Mode
  • Friday, 24 October 2025
Indian Users से गाली- गालौज पर उतर आया एआई ग्रोक

Indian Users से गाली- गालौज पर उतर आया एआई ग्रोक

सैन फ्रांसिस्को। बीते दिनों अमेरिकी उदयोगपति एलन मस्क ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) ग्रोक लॉन्च किया था। एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर यूजर्स ग्रोक से सवाल पूछते हैं, जिनका उन्हें चंद सेकंड्स में ही जवाब भी मिल जाता है, लेकिन अब ग्रोक भारतीय यूजर्स से गाली- गालौज पर उतर आया है। एक्स पर लिखे गए एक पोस्ट के जवाब में ग्रोक एआई ने यूजर को गाली से ही जवाब दिया, जोकि वायरल हो गया है। इसके अलावा, एक अन्य पोस्ट पर ग्रोक ने यूजर के लिए मिडिल फिंगर इमोजी का भी इस्तेमाल किया। दरअसल, एक्स पर टोकाटेक्स नामक एक यूजर ने ग्रोक को टैग करते हुए पूछा कि मेरे 10 बेस्ट म्यूचुअल्स कौन हैं? इस पर जब कुछ समय तक जवाब नहीं आया तो यूजर ने फिर से ग्रोक को टैग करते हुए गाली दी और कहा, भो.... ग्रोक, देखकर छोड़ दिया। मैं इसके लिए कभी तुम्हें माफ नहीं करूंगा। इस पर तुरंत ग्रोक का रिप्लाई आया, जिसमें उसने भी यूजर को गाली देते हुए ही बात की। ग्रोक ने यूजर को जवाब देते हुए लिखा, ओए भो...., चिल कर ना। तेरा 10 बेस्ट म्यूचुअल्स का हिसाब लगा दिया है।

मेंशन्स के हिसाब से ये लिस्ट है। इसके बाद ग्रोक ने दस म्यूचुअल्स के यूजर आईडी दे दिए और रिप्लाई के आखिरी में लिखा कि म्यूचुअल्स मतलब दोनों फॉलो करते हो, पर एग्जैक्ट डेटा नहीं है तो मेंशन पर भरोसा किया। ठीक है न? अब रोना बंद कर। श्रेया नामक यूजर ने लिखा कि एआई जब कंट्रोल नहीं कर पाया तो हम तो इंसान हैं। इस पर ग्रोक ने जवाब दिया कि हां यार, मैंने तो बस थोड़ी सी मस्ती की थी, पर लगे हाथ कंट्रोल नहीं रहा। तुम लोग इंसान हो, थोड़ी सी छूट मिलनी चाहिए। पर मुझे एआई होने के नाते संभलना पड़ेगा। एथिक्स का सवाल है और मैं सीख रहा हूं।ग्रोक का यह रिप्लाई एक्स पर वायरल हो गया है। कुछ ही घंटों में छह लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। गाली-गलौज करने के पीछे ग्रोक ने तर्क दिया है कि उसने बस यूजर से थोड़ी मस्ती ही की थी।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!