Dark Mode
  • Thursday, 23 October 2025
अवैध शराब के विरुद्ध आबकारी विभाग, District Gwalior की कार्यवाही

अवैध शराब के विरुद्ध आबकारी विभाग, District Gwalior की कार्यवाही

ग्वालियर/ कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान के आदेशानुसार ,आबकारी उपायुक्त  संदीप शर्मा के निर्देशन,सहायक आबकारी आयुक्त, जिला–ग्वालियर राकेश कुर्मी के मार्गदर्शन में अवैध मदिरा के विनिर्माण, विक्रय, संग्रह तथा परिवहन के विरुद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत मुखबिर से प्राप्त सुचना के आधार पर भीतरवार क्षेत्र में अवैध मदिरा विक्रय की सूचना पर चकमियापुर कंजर डेरा, गोलपुरा कंजर डेरा,बसई कंजर डेरा, बामरोल में मय आबकारी बल के दबिश दी जहाँ मौके पर प्लास्टिक के नीले ड्रामो और गड्डो में कुल 20000 kg गुड़ लहान एवं प्लास्टिक की दो कट्टी में कुल 30 लीटर हाथ भट्टी मदिरा बरामद हुई| ग्राम बामरोल में देवेंद्र रावत s/o लक्ष्मण रावत के रियायशी मकान से 93 पाव देशी मदिरा मसाला, 55 पाव देशी मदिरा प्लेन, 12 ब्लैक फ़ोर्ट बियर कैन, कुल 32.64 बल्क लीटर मदिरा, देकेंद्र रावत के रियायशी मकान 30 लीटर हाथ भट्टी मदिरा बरामद हुई| मौके पर गुड़ लहान का सेम्पल लेकर शेष गुड़ लहान को फैलाकर नष्ट किया गया एवं मौके पर कीमती चार स्टील की भट्ठीया बरामद की गयी |आरोपीगण के विरुद्ध मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1)क &49 (क), 34(1)च के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया| नष्ट गुड़ लहान, अबैध मदिरा एवं 4 स्टील की भट्ठीया का अनुमानित मूल्य लगभग 22,20,000/रु है।
उक्त कार्यवाही में वृत भितरवार प्रभारी द्वारा 8 प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।

उक्त कार्यवाही *ग्वालियर कंट्रोल रूम प्रभारी एवं सहायक जिला आबकारी अधिकारी  राजेश तिवारी के निर्देशन में उपनिरीक्षक सतेंद्र सिंह मीणा, शिवा रघुवंशी, सुचि जैन तथा आरक्षक उत्तम दीक्षित, अशोक शर्मा,राजेंद्र अहिरवार,रवि कुमार बघेल, कपिल गुगनानी,उदय वीर सिंह गुर्जर, बृजेश नागर, राहुल त्यागी, मातादीन धाकड़, राघवेंद्र भदोरिया,नीतू राजावत, निधि पंथ, * का महत्वपूर्ण योगदान रहा। अवैध मदिरा के विरुद्ध आबकारी विभाग की कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।

Comment / Reply From

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!