Air travel करना हो जाएगा अब आसान!
- महिला को मिला प्लेन की सीट पर खुफिया बटन
फ्लोरिडा। हवाईजहाज में सफर के दौरान बैठे-बैठे इंसान को हिलने-डुलने में भी समस्या पैदा होती है। ऐसे में अगर कोई ट्रैवल हैक पता लग जाए तो लोगों की यात्रा आसान हो जाती है। हाल ही में एक महिला ने एक ट्रैवल हैक के बारे में बताया जिसने उसकी यात्रा को काफी सुविधा जनक और आसान बना दिया। दरअसल, उसे प्लेन की सीट पर एक खुफिया बटन मिला, जिसे दबाते ही यात्रियों के लिए प्लेन में यात्रा करना आसान होगा।
सोफी फॉस्टर ने हाल ही में लोगों को प्लेन की सीट पर मौजूद एक खुफिया बटन के बारे में जानकारी दी। सोफी हाल ही में ब्रिटिश एयरवेज से सर्बिया के बेलग्रेड की यात्रा कर रही थीं। वो एक बिजनेस क्लास सीट में थीं, इस वजह से उन्हें इकोनॉमी क्लास की भीड़भाड़ से बचने का मौका मिल गया था। उन्होंने बताया कि उनके ट्रे टेबल पर खाने की काफी चीजें थीं और उन्हें अपनी सीट से उठकर वॉशरूम जाना था। वो उठ नहीं पा रही थीं। तब उन्हें एक एयरहोस्टेस के हैक के बारे में याद आया जिसने बताया था कि कैसे सीट में स्पेस बढ़ा सकते हैं। कुछ वक्त पहले वर्जिन ऑस्ट्रेलिया के एक कैबिन क्रू मेंबर ने प्लेन की सीट पर एक खुफिया बटन के बारे में बताया था।
सोफी ने कहा कि आयल सीटों के आर्मरेस्ट के ठीक नीचे एक बटन होता है। उस बटन को दबाने के बाद आर्म रेस्ट पूरी तरह ऊपर उठ जाता है जिससे अगर ट्रे टेबल खुला रहे, तो भी यात्री आसानी से सीटों को पार करते हुए निकल जाता है। कई लोगों को लगता है कि आर्म रेस्ट फिक्स होता है। इसे हटाया नहीं जा सकता। पर सच तो ये है कि उसे भी आसानी से हटाया जा सकता है। सोफी ने बताया कि ये ट्रिक कमाल की है क्योंकि इस बटन को दबाकर भी कोई आसानी से सीट से उठ सकता है।जब ट्रे टेबल खुला रहे और उसे बंद ना किया जा सके, तब अपनी सीट से उठने में इस बटन को दबाकर आर्म रेस्ट को हटाया जा सकता है जिससे इतनी जगह बन जाती है कि खुले ट्रे टेबल के बीच भी आसानी से उठा जा सके। मालूम हो कि हवाईजहाज पर जो लोग बैठे होंगे, वो ये जानते होंगे कि हवा में उड़ना, बादलों को देखना भले ही अच्छा अनुभव हो, पर सच तो ये है कि प्लेन की सीटें इतनी आराम वाली नहीं होती हैं कि लोग लंबी दूरी की यात्राओं को आसानी से कर लें।
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!