Dark Mode
  • Friday, 24 October 2025
private jets पर काम करने वाली एयरहोस्टेस ने किए अनुभव साझा

private jets पर काम करने वाली एयरहोस्टेस ने किए अनुभव साझा

सैन फ्रांसिस्को। प्राइवेट जेट्स पर काम करने वाली एयरहोस्टेस ने जब अपने अनुभव साझा किए, तो कई चौंकाने वाले किस्से सामने आए। एक एयरहोस्टेस ने खुलासा किया कि उन्होंने ऐसी उड़ान भी देखी है, जिसमें बीच की सीटों की जगह सोने और कीमती लकड़ी से बना ताबूत रखा गया था। यह किसी बेहद अमीर यात्री के परिजन का था, जिसे खासतौर पर अंतिम यात्रा के लिए प्राइवेट जेट से भेजा जा रहा था। वहीं, एक अन्य यात्री ने उड़ान से पहले ही सख्त निर्देश दिए कि कोई उनसे हाथ नहीं मिलाएगा और न ही आंखों में आंख डालकर बात करेगा। स्टाफ को केवल गर्दन झुकाकर संवाद करना था और उनके आसपास खड़े होने की भी मनाही थी। कुछ मौकों पर तो स्थिति और भी तनावपूर्ण हो जाती है, जब यात्री अपने हथियारबंद बॉडीगार्ड्स के साथ जेट में चढ़ते हैं। यह नजारा इतना खतरनाक लगता है कि फ्लाइट क्रू को अपनी सुरक्षा पर संदेह होने लगता है और वे पूरे समय अलर्ट रहते हैं। इसके अलावा कई यात्री इतने निजी और अजीबोगरीब अनुरोध करते हैं कि एयरहोस्टेस को हर मांग पूरी करनी ही पड़ती है। कोई अपने पालतू जानवर के लिए विशेष भोजन और व्यवस्था चाहता है, तो कोई खास तरह का तकिया या केबिन का तापमान बिल्कुल 22.5 डिग्री पर ही रखने की जिद करता है। कुछ प्राइवेट जेट्स तो यात्रियों की पार्टियों का भी हिस्सा बन जाते हैं।

उड़ान के बाद शराब, संगीत और हंगामे से भरी आफ्टर पार्टियों का आयोजन होता है, जिसे संभालने की जिम्मेदारी भी एयरक्रू पर होती है। एक सीनियर एयरहोस्टेस ने बताया कि इस नौकरी में असली चुनौती हर छोटी-बड़ी जरूरत को बिना कहे समझकर पूरी करना है। हालांकि प्राइवेट जेट में एयरहोस्टेस की नौकरी पाना आसान नहीं है। इसके लिए पहले कमर्शियल एयरलाइंस में कम से कम तीन साल का अनुभव होना जरूरी है। साथ ही एफएए या डीजीसीए से अप्रूव्ड ट्रेनिंग और वीआईपी केबीन सर्विस या लक्जरी हॉस्पिटिलिटी जैसे विशेष कोर्स भी प्रोफाइल को मजबूत बनाते हैं। हॉस्पिटैलिटी बैकग्राउंड वाले लोग इस क्षेत्र में ज्यादा तेजी से आगे बढ़ पाते हैं। लेकिन जितना ग्लैमर और पैसा इस पेशे में है, उतनी ही मुश्किलें भी हैं। लगातार यात्रा, 24 घंटे ऑन-ड्यूटी रहना, यात्रियों की अनगिनत डिमांड्स और कभी-कभी असुरक्षित माहौल मानसिक थकान बढ़ा देते हैं। यही कारण है कि कई एयरहोस्टेस कुछ साल बाद इस चमकदार करियर को छोड़कर ग्राउंड जॉब्स या हॉस्पिटैलिटी के अन्य क्षेत्रों की ओर रुख कर लेती हैं।

Comment / Reply From

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!