Dark Mode
  • Friday, 31 October 2025
Shami को लेकर बंगाल के कोच ने चयन समिति पर निशाना साधा

Shami को लेकर बंगाल के कोच ने चयन समिति पर निशाना साधा

कोलकाता। बंगाल क्रिकेट टीम के कोच लक्ष्मीरतन शुक्ला ने तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की जमकर प्रशंसा करते हुए कहा है कि उन्हें कहीं भी अपनी फिटनेस साबित करने की जरुरत नहीं है। शुक्ला के अनुसार शमी की टीम इंडिया में अब तक वापसी हो जानी चाहिये थी। उन्होंने कहा कि शमी ने रणजी में एक बार फिर अपने प्रदर्शन से साबित किया है कि उन्हें किसी से प्रमाण की जरुरत नहीं है। माना जा रहा है कि इस प्रकार से शुक्ला ने चयन समिति पर तंज कसा है क्योंकि चयन समिति के प्रमुख अजीत अगरकर ने कहा था कि उन्हें शमी की फिटनेस को लेकर जानकारी नहीं है। शमी ने गुजरात के खिलाफ रणजी ट्रॉफी में बंगाल की 141 रन की शानदार जीत में अहम भूमिका निभाई है। शुक्ला ने उसी के बाद शमी को लेकर आलोचकों को जवाब दिया है। शमी को ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम में जगह नहीं दिये जाने के बाद अगरकर ने कहा था कि घरेलू सीजन अभी शुरू ही हुआ है, इसलिए पहले ये देखना होगा कि क्या शमी पूरी तरह फिट हैं या नहीं। वहीं उसके जवाब में शमी ने कहा था कि अगर वह रणजी ट्रॉफी खेल सकते हैं तो एकदिवसीय भी खेल सकते हैं।

बांगाल बनाम गुजरात के रणजी ट्रॉफी मैच की बात करें तो शमी ने पहली पारी में 44 रन देकर 3 विकेट हासिल किए। दूसरी पारी में उन्होंने 5 विकेट झटके। 4 साल बाद उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 5 विकेट हॉल हासिल किया है। मौजूदा रणजी सीजन में शमी 10.46 की औसत से 15 विकेट हासिल कर चुके हैं और वह संयुक्त रूप से तीसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। शमी टखने की चोट से उबरने के बाद घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। वह भारतीय में वापसी के लिए लगातार मेहनत कर रहे हैं। गुजरात की दूसरी पारी में 5 विकेट लेने के बाद उन्होंने कहा था, मैंने काफी कड़ी मेहनत की है और मेरा मानना है कि किस्मत भी इसमें महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है।

Comment / Reply From

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!