Dark Mode
  • Friday, 05 December 2025
बड़ा खुलासा: कंगाल Pakistan के सेना प्रमुख मुनीर ने ट्रंप के तलवे चाटने के लिए करोड़ों उड़ाए

बड़ा खुलासा: कंगाल Pakistan के सेना प्रमुख मुनीर ने ट्रंप के तलवे चाटने के लिए करोड़ों उड़ाए

न्यूयार्क। पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था चौपट है। गरीबी और कंगाली से जूझ रहे इस देश के सेना प्रमुख आसिम मुनीर ने व्हाइट हाउस तक पहुंचने और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के तलवे चाटने के लिए करोड़ों रुपए उड़ा दिए। इस खुलासा एक अमेरिकी अखबार ने किया है। अखबार ने दावा किया है कि भारत-पाकिस्तान के बीच जंग और उसमें डोनाल्ड ट्रंप की भूमिका से लेकर नोबल पुरस्कार के लिए सिफारिश तक, सब कुछ धंधे का खेल है। रिपोर्ट कहती है कि पाकिस्तान ने व्हाइट हाउस तक अपनी पैठ बनाने में उसने करोड़ों डॉलर उड़ा दिए हैं। पाकिस्तान ने अप्रैल से लेकर मई तक यानि 2 महीने के अंदर लाखों-करोड़ों डॉलर उड़ा दिए, ताकि उन्हें व्हाइट हाउस में भारत से ज्यादा एक्सेस मिल सके। बता दें कि ये वही समय था, जब भारत में पहलगाम में पाकिस्तान के पाले आतंकियों ने हमला किया था और जबह भारत ने ऑपरेशन सिंदूर चलाया, तो पाकिस्तान के कहने पर डोनाल्ड ट्रंप ने सीजफायर कराने में अपनी ताकत झोंक दी।

रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान ने जो करोड़ों डॉलर लॉबींग यानि अपनी हवा बनाने में खर्चा किए हैं, उसकी का नतीजा है कि अमेरिका में पॉलिसी शिफ्टिंग दिखाई दे रही है। जो अमेरिका आतंकवादी देश मानकर पाकिस्तान को फंडिंग देना भी बंद कर चुका था, वो उससे बड़ी-बड़ी डील कर रहा है। पाकिस्तान के सेना प्रमुख की मेजबानी कर रहा है। पाकिस्तान और डोनाल्ड ट्रंप के बीत रिश्ते अगर ठीक हुए हैं, तो ये पाकिस्तान के भारी-भरकम खर्चे और बेपनाह चापलूसी की कीमत पर हुआ है। जिस पाकिस्तान में अपनी अवाम को रोटी खिलाने के पैसे नहीं हैं, जो अपनी अंदरूनी सुरक्षा करने में नाकाम है, उसने कर्जे के पैसे को कूटनीति पर खर्चा कर दिया। रिपोर्ट बताती हैं कि अप्रैल-मई में सबसे ज्यादा पैसे पाकिस्तान ने लॉबी बनाने में उड़ाए हैं। इतना ही नहीं दावा ये भी किया गया है कि भारत इस काम में जितने पैसे खर्च करता है, पाकिस्तान ने उसका तीन गुना खर्चा वॉशिंगटन तक पहुंच बनाने में उड़ाए हैं। इसी का असर है कि डोनाल्ड ट्रंप सीजफायर-सीजफायर का पहाड़ा आज तक रट रहे हैं और पाकिस्तान डोनाल्ड ट्रंप को दुनिया का सबसे महान इंसान बताता है।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!