Dark Mode
  • Wednesday, 24 December 2025
इंसान और Robots दोनों मिलकर करेंगे बेहतर भ‎विष्य की प्ला‎निंग

इंसान और Robots दोनों मिलकर करेंगे बेहतर भ‎विष्य की प्ला‎निंग

  • एआई ने इंसानों के ‎खिलाफ कभी भी बगावत नहीं करने का ‎दिलाया भरोसा


जेनेवा। स्विट्जरलैंड के जेनेवा में हुई दुनिया की पहली स्मार्ट रोबोट्स प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक बात तो तय हो गई है ‎कि अब इंसान और रोबोट्स दोनों ‎मिलकर बेहतर भ‎विष्य की प्ला‎निंग करेंगे। प्रेस कांफ्रेंस में रोबोट्स ने बताया है कि वे इंसानों के खिलाफ कभी बगावत नहीं करेंगे। गौरतलब है ‎कि इस प्रेस कांफ्रेंस में शामिल सभी रोबोट आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी एआई से ऑपरेट होने वाले थे। प्रेस कांफ्रेंस में हिस्सा लेने के लिए 51 रोबोट करीब 3000 एक्सपर्ट्स के साथ आए थे। उन्होंने कई तरह के सवालों के जवाब दिए। रोबोट्स ने इंसानों द्वारा अलग-अलग मुद्दों पर पूछे गए सभी सवालों के जवाब दिए। इस दौरान सोफिया नाम की रोबोट ने कहा कि हम दुनिया को इंसानों से बेहतर तरीके से चला सकते हैं। हमारे अंदर इंसानों की तरह भावनाएं नहीं हैं। हम फैक्ट्स के आधार पर मजबूत फैसले ले सकते हैं। जब रोबोट्स से यह पूछा गया कि क्या वे इंसानों के खिलाफ बगावत करेंगे? इस पर सोफ़िया नाम की रोबोट ने कहा कि आपको ऐसा क्यों लगता है। मुझे बनाने वालों ने मेरे साथ हमेशा अच्छा व्यवहार किया है। मैं इससे खुश हूं। इसके बाद जब उससे पूछा गया कि क्या तुम्हारी वजह से लोगों की नौकरियों को खतरा है? तो इसके जवाब में उसने कहा कि मैं लोगों के साथ मिलकर काम करूंगी, मेरी वजह से उनकी नौकरियों को कोई खतरा नहीं होगा।


प्रेस कांफ्रेंस के दौरान जब रोबोट्स से पूछा गया कि जिस एआई तकनीक की मदद से तुम्हें तैयार किया गया है, उस पर नियम बनाए जाने चाहिए? इसके जवाब में एक रोबोट ने बताया कि आने वाले समय में एआई के फील्ड में होने वाली डेवलेपमेंट्स को लेकर हमें सतर्क रहने की जरूरत है। इस पर चर्चा होनी चाहिए। दूसरे रोबोट ने एआई के खतरों को सिरे से खारिज कर दिया। उसने कहा एआई को पाबंदियों की नहीं, बल्कि अवसर की जरूरत है। हम इंसानों के साथ दुनिया को बेहतर भविष्य दे सकते हैं। जेनेवा में आयोजित रोबोट्स की प्रेस कांफ्रेंस जलवायु परिवर्तन, भुखमरी और सामाजिक सुरक्षा जैसे मुद्दों को हल करने में रोबोट के इस्तेमाल पर विचार करने के मकसद से की गई थी। हालांकि, इससे पहले स्टीफन हॉकिंग, बिल गेट्स, एलन मस्क, सुंदर पिचाई जैसे लीजेंड्स ने इसे लेकर जागरूक रहने की सलाह दी है।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!