Britain के नए पीएम ने मंत्रिमंडल में 11 महिलाओं को किया शामिल
-रेचल रीव्स चांसलर ऑफ एक्सचेकर तो शबाना बनी न्याय मंत्री
लंदन। ब्रिटेन के नए पीएम कीर स्टारमर ने अपना नया मंत्रिमंडल बनाया है। इस मंत्रिमंडल में एंजेला रेनर को डिप्टी पीएम और रेचल रीव्स को पहली महिला चांसलर ऑफ द एक्सचेकर बनाया है। स्टारमर के मंत्रिमंडल में 25 सदस्यों की टीम में 11 महिलाओं को भी शामिल किया है। नए मंत्रिमंडल में यवेट कूपर को गृह मंत्री, डेविड लैमी को विदेश मंत्री और जॉन हीली को रक्षा मंत्री बनाया गया है। मंत्रिमंडल में शबाना महमूद को न्याय मंत्री, वेस स्ट्रीटिंग को स्वास्थ्य, ब्रिजेट फिलिप्सन को शिक्षा और एड मिलिबैंड को ऊर्जा मंत्री बनाया गया है। ब्रिटेन पीएम के रूप में अपने पहले भाषण में कीर स्टारमर ने देश की स्वास्थ्य सेवा प्रणाली को पटरी पर लाने, ब्रिटिश सीमाओं को सुरक्षित करने और स्कूलों और किफायती घरों की जरुरत को पूरा करने का संकल्प लिया।
उन्होंने कहा कि हमारे देश ने बदलाव और राजनीति को सार्वजनिक सेवा में वापस लाने के लिए लोगों ने निर्णायक रूप से मतदान किया है। स्टारमर ने कहा कि देश को बदलना स्विच दबाने जैसा नहीं है, उन्होंने कहा कि दुनिया अस्थिर हो गई है। उन्होंने कहा कि बदलाव का काम तुरंत शुरू होगा, लेकिन इसमें समय लगेगा। उन्होंने कहा कि अगर मैं आपसे अभी पूछूं कि क्या आपको लगता है कि ब्रिटेन आपके बच्चों के लिए बेहतर होगा, तो मैं जानता हूं कि आप में से बहुत से लोग कहेंगे नहीं, इसलिए मेरी सरकार तब तक लड़ेगी जब तक आप यह नहीं कहते कि देश आपके बच्चों के लिए बेहतर होगा।
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!