Dark Mode
  • Thursday, 25 December 2025
रेडक्रॉस सोसाइटी Gwalior द्वारा सेवा पखवाड़े के अंतर्गत सीपीआर प्रशिक्षण कार्यशाला विद्यालयों में संपन्न

रेडक्रॉस सोसाइटी Gwalior द्वारा सेवा पखवाड़े के अंतर्गत सीपीआर प्रशिक्षण कार्यशाला विद्यालयों में संपन्न

ग्वालियर/ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के उपलक्ष में 17 सितंबर 2025 से 2 अक्टूबर 2025 तक सेवा पखवाड़ा मनाया जा रहा है इसी क्रम में इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी ग्वालियर द्वारा शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मामा का बाजार लश्कर ग्वालियर एवं शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जीवाजीराव लश्कर ग्वालियर मैं प्राथमिक चिकित्सा प्रशिक्षण अंतर्गत सीपीआर पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का संचालन रेड क्रॉस सोसायटी ग्वालियर के फर्स्ट एड ट्रेनर डॉक्टर एस डी शर्मा ने किया। उन्होंने छात्रों को बताया की सीपीआर एक आपातकालीन जीवन रक्षक तकनीक है जो हृदय गति रुकने, पानी में डूबने, दम घुटने, बिजली का झटका लगने, जहरीली गैस के प्रभाव अथवा स्वसन रुक जाने जैसी परिस्थितियों में व्यक्ति को जीवनदान दे सकती हैं।


डॉ एस डी शर्मा ने बताया कि जब किसी व्यक्ति की सांस एवं धड़कन अचानक बंद हो जाए तब तुरंत सीपीआर देना चाहिए। उनके सीने पर 1 मिनट मे 30 बार दबाव चेस्ट कंप्रेशन एवं 2 बार कृत्रिम स्वसन माउथ टू माउथ ब्रीदिंग देना आवश्यक होता है अगर व्यक्ति की स्वास अगर चल रही है इस प्रक्रिया से मस्तिष्क और हृदय तक ऑक्सीजन की आपूर्ति बनी रहती है और व्यक्ति के जीवन बचाने की संभावना कई गुना बढ़ जाती है।प्रशिक्षण के दौरान सभी छात्रों को एस. डी. इ. आर. एफ की टीम द्वारा डमी मॉडल पर सीपीआर का व्यावहारिक अभ्यास भी कराया गया जिससे उन्होंने छाती पर दबाव देने की सही गति और गहराई सीखी। छात्रों को दुर्घटना के समय किसी व्यक्ति का खून बह रहा हो तो उसको फर्स्ट एड प्रदान करने के बारे में भी बताया गया एवं पट्टी करने की विधियों के बारे में समझाया गया। एस डी इ आर एफ के द्वारा फायर के बारे मे बच्चो को बचाव की बाते बताई गई। छात्रों में इस प्रशिक्षण को लेकर विशेष उत्साह देखा गया उनके द्वारा ध्यानपूर्वक कार्यशाला को लिया गया।
इस अवसर पर रेडक्रॉस सोसाइटी ग्वालियर के सचिव नवल किशोर शुक्ला एवं जनसंपर्क अधिकारी सुरेंद्र कुशवाह, विद्यालय की ओर से प्राचार्य शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मामा का बाजार से डॉक्टर मुकेश सक्सेना एवं प्राचार्य जीवाजी राव स्कूल वीरेंद्र कुमार निगम प्रभारी जिला जूनियर भारतीय रेडक्रॉस ग्वालियर शमशाद खान एवं श्री अफाक हुसैन प्रभारी इको क्लब जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय जिला ग्वालियर एवं मोहन लाल पाठक होमगार्ड से, एस डी इ आर एफ की टीम से प्लाटून कमांडर गोविन्द शर्मा, भानू सिंह तोमर, रविन्द्र दुबे, अंकित शर्मा, कौशल त्रिपाठी, स्कूल के छात्र -छात्राओं एवं स्कूल के टीचर्स की गरिमामयी उपस्थिति रही। कार्यक्रम के दौरान लगभग 650 विद्यार्थियों की उपस्थिति रही। रेड क्रॉस सोसाइटी का यह प्रयास छात्रों के लिए न केवल ज्ञानवर्धक रहा बल्कि उन्हें समाज के प्रति जिम्मेदारी और जीवन रक्षा कौशल सीखने का अवसर भी प्रदान किया।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!