Dark Mode
  • Monday, 08 December 2025
China ने फिर की पाकिस्तान की बेइज्जती, कहा- खैरात में दिया एयरपोर्ट

China ने फिर की पाकिस्तान की बेइज्जती, कहा- खैरात में दिया एयरपोर्ट

बीजिंग। चीन की तरफ से पाकिस्तान को दिए गए नए ग्वादर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उड़ानें शुरू हो गई हैं। एक ओर जहां पाकिस्तान इसे चीन के साथ दोस्ती करार दे रहा है। वहीं, बीजिंग ने इसे महज दान बताया है। जबकि पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ ने इसे पाकिस्तान और चीन की दोस्ती का उदाहरण बताया। उन्होंने कहा, हमने ग्वादर को मिडिल ईस्ट और खाड़ी के देशों को मध्य और पूर्वी देशों को जोड़ने का एक मील का पत्थर पार कर लिया है। इधर, सीसीपी यानी चाइनीज कम्युनिस्ट पार्टी के मुखपत्र माने जाने वाले अखबार ने इसे डोनेशन करार दिया है। रिपोर्ट के अनुसार, चीन की तरफ से अनुदान के रूप में तैयार और फंड किए गए नए ग्वादर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर संचालन शुरू हो गया है।

रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान के दक्षिण पश्चिम बलूचिस्तान प्रांत में स्थित एयरपोर्ट पर सोमवार को पहली फ्लाइट पहुंची। पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइन्स की फ्लाइट ने सुबह 11 बजकर 14 बजे लैंड किया था। इसका स्वागत रक्षा और उड्डयन मंत्री ख्वाजा आसिफ, बलूचिस्तान के मुख्यमंत्री सरफराज बुग्ती और पाकिस्तान सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों ने किया। बता दें कि 4एफ ग्रेड स्टेट ऑफ द आर्ट फैसिलिटी एयरपोर्ट सबसे बड़े सिविल एयरक्राफ्ट को संभालने में सक्षम है। यह 3 हजार 658 मीटर लंबा, 75 मीटर चौड़ा रनवे है, जिसकी नींव खास तरह से डाली गई है। यह एयरपोर्ट तटीय इलाके में है। रिपोर्ट के मुताबिक, नए एयरपोर्ट के मैनेजर का कहना है कि इससे पाकिस्तान की अन्य देशों के साथ एयर कनेक्टिविटी बेहतर होगी।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!