Dark Mode
  • Saturday, 06 December 2025
चीन की अर्थव्यवस्था में भले ही गिरावट, लेकिन Condom Sales में हुई बढ़ोतरी

चीन की अर्थव्यवस्था में भले ही गिरावट, लेकिन Condom Sales में हुई बढ़ोतरी

बीजिंग। चीन की अर्थव्यस्था में भले ही भारी ‎गिरावट आई हो, ले‎किन कंडोम की ‎ब्रिकी में बेतहाशा बढ़ोतरी हो रही है। इसका सीधा अनुमान यहां बढ़ रही बेरोजगारी से लगाया जा रहा है। चीनी कंप‎नियों का ‎निर्यात भी कम हो गया और मुनाफा भी नहीं हो रहा है, वहीं कंडोम बेचने वाली कं‎पिनयों को 8.8 प्र‎तिशत मुनाफा दर्ज हुआ है। जानकार बता रहे हैं ‎कि अपनी विस्तारवादी सोच के बावजूद चीन की अर्थव्यवस्था में लगातार गिरावट की खबरें आ रही हैं। कोराना वायरस के बाद से ही यहां बेरोजगारी तेजी से बढ़ी है। बाजार की हालत भी खराब है, लेकिन इन सबके बीच यहां कंडोम की बिक्री में खासा उछाल देखा जा रहा है। इससे कंडोम निर्माता कंपनियों की कमाई जबरदस्त तरीके से बढ़ रही है। चीन के अर्थशास्त्री भी इस बात से हैरान हैं कि अर्थव्यवस्था गिर रही है तो दूसरी तरफ युवा भारी मात्रा में कंडोम खरीद रहे हैं। राष्ट्रीय सांख्यिकी ब्यूरो (एनबीएस) की एक रिपोर्ट के मुताबिक, जून में चीन की खुदरा बिक्री मई महीने से 12.7 प्रतिशत की वृद्धि से गिरकर 3.1 प्रतिशत हो गई है। यहां खुदरा बिक्री और निर्यात में भारी गिरावट आई है। इसका असर नौकरियों पर भी दिखा है, बड़ी संख्या में युवा बेराजगार है।
ज्यादातर युवा घर पर बेरोजगार बैठे हैं और इसी को चीन में कंडोम की बिक्री काफी हद तक बढ़ जाने का कारण भी माना जा रहा है। चीन में दिन प्रतिदिन कंडोम कंपनियों का मुनाफा यहां तेजी से बढ़ रहा है। फिलहाल अर्थशस्त्री भी कंडोम की बिक्री में हो रहे इजाफे को लेकर हैरान हैं। कोविड काल में भी चीन में कंडोम की बिक्री बढ़ गई थी। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ड्यूरेक्स कंडोम के निर्माता रेकिट ने बुधवार को कहा, चीन में भारी मंदी के बावजूद लोग कंडोम खरीद रहे हैं। इसकी बिक्री में लगातार वृद्धि देखी जा रही है। कंडोम की बिक्री में लगातार वृद्धि से कंपनियों और निवेशकों को भी चिंता सताने लगी है। ड्यूरेक्स कंपनी का कहना है कि चीन के बाजार में लॉकडाउन के दौरान भी कंडोम की बिक्री में कोई कमी दर्ज नहीं हुई थी। कंपनी ने नतीजे जारी करते हुए कहा कि उसके व्यवसाय में 8.8 प्रतिशत की राजस्व वृद्धि हुई है। ड्यूरेक्स कंपनी की तरफ से यह भी विचार किया जा रहा है कि कंपनी भविष्य को लेकर कुछ नए प्रोडक्ट्स बाजार में उतार सकती है।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!