Dark Mode
  • Tuesday, 09 December 2025
अमेरिकी एयर स्ट्राइक में मारा गया Commander अबू तकवा

अमेरिकी एयर स्ट्राइक में मारा गया Commander अबू तकवा

वॉशिंगटन। पॉपुलर मोबिलाइजेशन फोर्स या पीएमएफ लड़ाकों का एक समूह कुछ हद तक ईराकी सेना के भी नियंत्रण में है। इसी पीएमएफ संगठन के बगदाद ऑपरेशन का डेप्युटी हेड अबु तकवा को अमेरिका ने एयर स्ट्राइक करके मार दिया है। पीएमएफ ने कहा है कि यह अमेरिकी आक्रामकता का नतीजा है। एक अमेरिकी अधिकारी ने अपनी पहचान छुपाते हुए यह कबूल किया है कि अमेरिका ने ही गुरुवार को इस हवाई हमले को अंजाम दिया और अबू तकवा लंबे समय से अमेरिका के निशाने पर था। उसकी वजह ये है कि हरकत अल नुजाबा समूह के नेता अबू तकवा ने अमेरिकी अधिकारियों पर हुए हमलों में खास भूमिका निभाई थी। इस वजह से अमेरिका तकवा से खार खाए बैठा हुआ था। यही वजह है कि हरकत अल नुजाबा समूह को अमेरिका ने साल 2019 ही से आतंकवादी संगठन घोषित किया हुआ है।


बता दें कि महज दो दिन पहले हुए आतंकी हमले के घाव से अभी ईरान उबरा भी नहीं है। इस बीच उसको अमेरिका ने एक और जख्म दे दिया है। पड़ोसी देश ईराक से खबर है कि अमेरिका ने एक हवाई हमला किया जिसमें एक मिलिशिया के कमांडर अबू तकवा की मौत हुई है। कहा जा रहा है कि अबू तकवा को ईरान का समर्थन था। अमेरिकी हमला ईराक के मध्य इलाके में हुआ है।गुरुवार को ये हमला हुआ जिसकी जानकारी अब मीडिया में आई है। इस तरह अब इजराइल और हमास जंग का तनाव इस पूरे इलाके में फैलता हुआ दिखाई दे रहा है। यह सब कुछ ऐसे समय में हो रहा है जब इराकी अधिकारियों का अमेरिका पर गहरा दबाव है। ईराकी अधिकारी लगातार अमेरिका और उसके नेतृत्व में मौजूद और दूसरे देशों की सेना पर प्रेशर बना रहे हैं कि वे जल्द से जल्द उनके देश को खाली करें।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!