Dark Mode
  • Friday, 24 October 2025
India में बीई 6 बेटमेन एडिशन की डिलीवरी शुरू

India में बीई 6 बेटमेन एडिशन की डिलीवरी शुरू

नई दिल्ली। स्वदेशी कंपनी महिंद्रा ने अपनी इलेक्ट्रिक एसयूवीबीई 6 बेटमेन एडिशन की डिलीवरी भारत में शुरू कर दी है। कंपनी ने इसे खासतौर पर कलेक्टर्स और उन ग्राहकों के लिए तैयार किया है, जो सिर्फ वाहन नहीं, बल्कि एक एक्सक्लूसिव और आइकॉनिक अनुभव चाहते हैं। यह मॉडल अपने दमदार परफॉर्मेंस, आकर्षक डिज़ाइन और लिमिटेड यूनिट्स के कारण ऑटोमोबाइल जगत में चर्चा का विषय बना हुआ है। बीई 6 बेटमेन एडिशन का एक्सटीरियर बेहद यूनिक है। कार को सैटिन ब्लैक फिनिश के साथ पेश किया गया है, जबकि अल्केमी गोल्ड पेंटेड सस्पेंशन और ब्रेक कैलिपर्स का कॉन्ट्रास्ट इसे और भी शार्प लुक देता है। 20 इंच के बड़े अलॉय व्हील्स, फ्रंट डोर पर कस्टम बैटमैन डेकल्स और रियर साइड पर “बीई 6 गुना द डार्क नाइट” बैजिंग इसे खास बनाते हैं। इंटीरियर में बैटमैन थीम का शानदार मेल देखने को मिलता है।

चारकोल लेदर इंस्ट्रूमेंट पैनल, गोल्ड सेपिया स्टिचिंग के साथ स्यूडे लेदर अपहोल्स्ट्री, बैट साइन वाली सीट्स और बैटमैन वेलकम एनिमेशन इसे और भी प्रीमियम बनाते हैं। स्टीयरिंग व्हील, इन टच कंट्रोलर, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक और पिनस्ट्राइप ग्राफिक्स कार के प्रीमियम अहसास को और निखारते हैं। एक्सटीरियर साउंड प्रोफाइल भी बैटमैन यूनिवर्स से इंस्पायर्ड है। परफॉर्मेंस की बात करें तो इसमें 79 केडब्ल्यूएच का बैटरी पैक दिया गया है, जो फुल चार्ज होने पर 683 किलोमीटर तक की दूरी तय कर सकता है। रियल वर्ल्ड कंडीशन्स में भी यह कार लगभग 500 किलोमीटर की रेंज आसानी से देती है। इसका मतलब है कि बीई 6 बेटमेन एडिशन सिर्फ दिखने में स्टाइलिश नहीं है, बल्कि लंबे सफर के लिए भी पूरी तरह सक्षम है।

Comment / Reply From

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!