Dark Mode
  • Tuesday, 09 December 2025
Former captain Hussain ने बताये इंग्लैंड की हार के कारण

Former captain Hussain ने बताये इंग्लैंड की हार के कारण

लंदन। इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने इस बार एकदिवसीय विश्वकप क्रिकेट में अपनी टीम की हार के कारणों को बताया है। हुसैन के अनुसार हमारी टीम इस बार के हालातों पर ध्यान देने की जगह पिछले आंकड़ों को ध्यान कर ही खुश होती रही। इंग्लैंड को विश्वप में इस बार केवल एक मैच में ही जीत मिली है जबकि उसे तीन मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। इससे उसके लिए सेमीफाइनल की हार भी बेहद कठिन हो गयी है। टीम को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 229 रनों से करारी हार का सामना करना पड़ा जबकि उसके एक मैच में नई टीम अफगानिस्तान ने भी हरा दिया था। इस पूर्व कप्तान ने कहा, ‘इंग्लैंड लगातार गलत फैसले कर रही है। पिछले मैच में हमने टॉस जीता पर लाभ नहीं उठा पाये क्योंकि हमारी टीम का संतुलन सही नहीं था। टीम में तीन बदलाव करने से इंग्लैंड वैसी क्रिकेट नहीं खेल पाया जैसे वह वर्षों से खेलता रहा है।

इंग्लैंड ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच के लिए लियाम लिविंगस्टोन, सैम कुरेन और क्रिस वोक्स की जगह बेन स्टोक्स, डेविड विली और गस एटकिंसन को अंतिम एकादश में रखा था। हुसैन ने कहा, ‘वोक्स लय में नहीं है और सपाट पिच पर आप उन्हें बाहर करके स्टोक्स को टीम में रखते हैं। मैं इस फैसले से सहमत हूं पर विली और एटकिंसन को शामिल किया जाना सही नहीं था। मुझे टॉस के आधार पर फैसला और आंकड़ों पर अधिक निर्भरता सही नहीं लगती है। उन्होंने कहा, ‘इंग्लैंड को मैदान के बाहर के अपने फैसलों को सही करना होगा तभी टीम बेहतर प्रदर्शन कर सकती है।

Comment / Reply From

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!