Dark Mode
  • Friday, 24 October 2025
हमास ने अमेरिका की शांति योजना ठुकराई तो हम उसे नहीं छोड़ेंगे: Netanyahu

हमास ने अमेरिका की शांति योजना ठुकराई तो हम उसे नहीं छोड़ेंगे: Netanyahu

ट्रंप की शांति पहल गाजा संघर्ष को खत्म करने में मदद करेगी

कीव। इजराइल-हमास युद्ध को लेकर डोनाल्ड ट्रंप के सीजफायर प्लान के बाद अब बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा है कि अगर हमास ने अमेरिका की मध्यस्थता से तैयार शांति योजना को ठुकराया तो उसे छोड़ा नहीं जाएगा। नेतन्याहू ने ट्रंप के साथ एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपना नजरिया रखते हुए कहा कि ‘हम सबको मौका दे रहे हैं कि यह शांतिपूर्ण तरीके से हो जाए, लेकिन अगर हमास इस योजना को ठुकराता है या शर्तें बदलने की कोशिश करता है, तो इजराइल खुद कार्रवाई करेगा। यह आसान रास्ते से हो या कठिन, लेकिन यह जरूर होगा। नेतन्याहू ने ट्रंप की शांति पहल को अहम कदम बताया और कहा कि यह गाजा संघर्ष को खत्म करने में मदद करेगी। उन्होंने कहा कि इस योजना से क्या-क्या होगा – सभी बंधक वापस आएंगे, हमास की सैन्य ताकत खत्म होगी, उसकी राजनीतिक पकड़ समाप्त होगी और गाजा कभी इजराइल के लिए खतरा नहीं बनेगा। नेतन्याहू ने ईरान के खिलाफ हाल की सैन्य कार्रवाई का भी उल्लेख किया।

उन्होंने कहा कि ऑपरेशन राइजिंग लाइन और ऑपरेशन मिडनाइट हैमर में हमने ईरान के परमाणु और मिसाइल कार्यक्रम को चोट पहुंचाई। ट्रंप के साहसिक फैसलों से दुनिया और सुरक्षित हुई है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक नेतन्याहू ने यह कहा कि योजना लागू होने पर गाज़ा का प्रशासन कैसे चलेगा। उन्होंने कहा कि हमास के हथियार छीन लिए जाएंगे। गाजा का डिमिलिट्राइजेशन किया जाएगा और वहां शांतिपूर्ण सिविल प्रशासन होगा, जो न तो हमास और न ही फिलिस्तीनी प्राधिकरण के हाथ में होगा। उन्होंने कहा कि हमास अगर इस योजना को मान लेता है तो 72 घंटे के अंदर सभी बंधकों को छोड़ा जाएगा। इसके बाद एक अंतरराष्ट्रीय संस्था बनाई जाएगी, जो हमास को पूरी तरह निशस्त्र करेगी और गाजा को असैन्य बनाएगी। वहीं ट्रंप ने कहा कि अब इजराइल गाजा पर कब्जा नहीं करेगा। हम एक ऐसे समझौते के करीब हैं जो गाजा के युद्ध को हमेशा के लिए खत्म कर देगा। 20 प्वाइंट वाली शांति योजना इलाके में शांति लाएगी।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!