इंडिया टीम के ऑलराउंडर Pandya पहनते हैं 20 करोड़ की घड़ी, जीते हैं लग्जरी लाइफ
मॉडल माहिका को लेकर हैं सुर्खियों में, आज मना रहे अपना जन्मदिन
नई दिल्ली। क्रिकेटर हार्दिय पंड्या का आज जन्मदिन है। अपने खेल के साथ ही निजी जिंदगी और लग्जरी लाइफ स्टाइल के लिए वे अक्सर चर्चा में बने रहते हैं। इन दिनों वे मॉडल माहिका शर्मा के साथ अपने संबंधों को लेकर सुर्खियों में है। 10 अक्टूबर को उन्होंने महिका के साथ एक फोटो शेयर की थी। बता दें हार्दिक का जन्म 11 अक्टूबर, 1993 को सूरत में हुआ था। उन्होंने किरण मोरे क्रिकेट अकादमी से क्रिकेट के गुर सीखे। पंड्या ने बैट और गेंद से खूब नाम के साथ कमाई भी खूब की है। उनकी नेटवर्थ करीब 98 करोड़ रुपए आंकी गई है। हार्दिक पंड्या लग्जरी लाइफ जीते हैं। वे अपनी महंगी घड़ियों और गाड़ियों के लिए चर्चा में रहते हैं। एशिया कप में वे रिचर्ड मिल कंपनी की घड़ी पहने दिखाई दिए। इस घड़ी की कीमत 20 करोड़ रुपए बताई जा रही है। इससे पहले हार्दिक पंड्या के हाथ में अक्सर रोलेक्स डायटोना की घड़ी देखी गई। उनके पास ऑडेमर्स पिगेट रॉयल ओक की भी घड़ी है। हार्दिक पंड्या क्रिकेट के अलावा विज्ञापन और सोशल मीडिया से मोटी कमाई करते हैं। ‘कूंग फू पंड्या‘ के नाम से फेमस पंड्या की नेटवर्थ में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। बीसीसीआई के कॉन्ट्रेक्ट, आईपीएल फ्रेचाइजी फीस, ब्रैंड एंडोर्समेंट और विज्ञापन से वे मोटी कमाई करते हैं। बीसीसीआई से पंड्या को 5 करोड़ सैलरी मिलती है। इसके अलावा उन्हें एक वनडे खेलने के 6 लाख वहीं एक टी20 के 3 लाख मिलते हैं।
अगर वह टेस्ट खेलते है तो फिर उन्हें 15 लाख एक मैच की फीस मिलती है। आईपीएल से उन्हें 15 करोड़ की सैलरी मिलती है। सैलरी और मैच फीस के अलावा पंड्या विज्ञापनों से भी खूब कमाई करते हैं। उनके पास गल्फ ऑयल इंडिया, ड्रीम 11, बोट, ओप्पो, जिलेट, एमेजन और स्टार स्पोटर्स के विज्ञापन हैं। एक ब्रैंड से वह एक विज्ञापन के लिए करीब 2 से 3 करोड़ कमाते हैं। एक अनुमान के मुताबिक विज्ञापनों से वह करीब 28 से 30 करोड़ हर साल कमाते हैं। पंड्या का अपना कोई बिजनेस नहीं है लेकिन वह कई ब्रैंड्स के पार्टनर हैं। हार्दिक के पास एक से बढ़कर एक गाड़ियां हैं। उनके पास रेंज रोवर वोग है जिसकी कीमत 2.5 से 3 करोड़ है जबकि लैम्बोरिगिनी हरिकेन इवीओ है जिसकी प्राइस 3.5 करोड़ है। भारतीय ऑलराउंडर के पास मर्सिडीज बेंज जी63 एएमजी है जिसकी कीमत 2.5 करोड़ है वहीं ऑडी क्यू7 है जिसकी कीमत 90 लाख से एक करोड़ के आसपास है। पंड्या के पास बीएमडब्ल्यू एम5 है जिसकी कीमत 1.5 करोड़ वहीं पोर्श 911 है जिसकी प्राइस 1.7 करोड़ है। पंड्या के पास वडोदारा में एक पेंट हाउस है, जिसकी कीमत 3.6 करोड़ है। हार्दिक का मुंबई में बांद्रा के पॉश इलाके में 8 बेडरूम वाला अपार्टमेंट है, जिसकी कीमत करीब 30 करोड़ रुपए है।
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!