Dark Mode
Joe Biden ने डेमोक्रेटिक पार्टी का प्राइमरी चुनाव जीता

Joe Biden ने डेमोक्रेटिक पार्टी का प्राइमरी चुनाव जीता

वाशिंगटन। जो बाइडन ने इस साल अमेरिका में होने वाले राष्ट्रपति पद के चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी का उम्मीदवार चुने जाने की प्रक्रिया के चलते हुए प्यूर्टो रिको का प्राइमरी चुनाव जीत लिया है। प्यूर्टो रिको में डेमोक्रेटिक पार्टी के नेताओं ने 65 में से 36 मतदाताओं का प्रतिनिधित्व करने वाले पार्टी सदस्यों (डेलीगेट) को चुना है जिन्हें अगस्त के आखिर में शिकागो में होने वाले राष्ट्रीय डेमोक्रेटिक सम्मेलन में भेजने की संभावना है।

बाइडन ने प्यूर्टो रिको प्राइमरी चुनाव में 91.3 फीसदी मत हासिल कर 55 डेलीगेट का समर्थन हासिल कर लिया है। इस साल की शुरुआत में, प्यूर्टो रिको की डेमोक्रेटिक पार्टी के अध्यक्ष चार्ली रोड्रिग्ज ने कहा था कि वह अगले राष्ट्रपति पद के चुनाव में वोट डालने के इच्छुक लोगों के लिए नवंबर में एक प्रतीकात्मक चुनाव कराने की कोशिश करेंगे। इस चुनाव में जीत से जो बाइडन की दावेदारी मजबूत हो गई है।

Comment / Reply From

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!