Dark Mode
  • Saturday, 25 October 2025
खामेनेई को मारना ही लक्ष्य था, काफी ढूंढने पर भी वो नहीं मिला: Israel

खामेनेई को मारना ही लक्ष्य था, काफी ढूंढने पर भी वो नहीं मिला: Israel

तेल अवीव। इजरायल ने दावा करते हुए कहा है कि ईरान के प्रमुख नेता अयातुल्ला अली खामेनेई को मारना इजरायल का लक्ष्य था, लेकिन उनकी किस्मत अच्छी थी कि उन्हे ढूढंने के बाद भी वे नहीं मिले। ये बात इजरायली रक्षा मंत्री इजराइल कैट्ज ने कही। इजरायल ने यह भी कहा है कि उसे इसके लिए अमेरिका से इजाजत की जरूरत नहीं थी। इजरायली रक्षा मंत्री इजराइल कैट्ज ने गुरुवार को पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा है कि इजरायल ने खामेनेई को मार गिराने का पूरा मन बना लिया था लेकिन खामेनेई ने बंकर में छिपकर अपनी जान बचा ली। कैट्ज ने एक बयान में कहा, अगर वह हमारी नजर में होता, तो हम उसे मार गिराते। उन्होंने आगे कहा कि इजरायल ने खामेनेई को ढूंढने की भी कोशिशें की, लेकिन वह छिप गए थे। मिडिल ईस्ट में 12 दिनों तक तबाही के मंजर के बाद ईरान और इजरायल के बीच संघर्षविराम हो गया है। इसके बाद अब ईरान और इजरायल एक दूसरे को चेतावनी जारी की है। वहीं सीजफायर के बाद अब दोनों पक्ष इस खूनी जंग में अपनी जीत के अलग अलग दावे कर रहे हैं। इस बीच इजरायल ने कहा है कि उसने ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई की हत्या की योजना तैयार कर ली थी। इजराइली रक्षा मंत्री ने इंटरव्यू में आगे कहा, खामेनेई को यह पता चल चुका था। इसीलिए वह अंडरग्राउंड हो गए। यहां तक कि खामेनेई ने कमांडरों से संपर्क तोड़ दिया। इसलिए अंत में हमने उन्हें छोड़ दिया। वहीं यह पूछे जाने पर कि क्या इजरायल ने खामनेई की हत्या के लिए अमेरिका से इजाजत मांगी थी, कैट्ज ने चैनल 13 से कहा कि इन कामों के लिए उन्हें अमेरिका से अनुमति की जरूरत नहीं। उन्होंने कहा, हमें इन चीजों के लिए इजाजत की जरूरत नहीं है। खामेनेई को बंकर में ही रहने की चेतावनी हालांकि इजरायल ने कहा है वह अब खामेनेई को मारने की कोशिश नहीं करेगा। उन्होंने कहा, युद्धविराम से पहले और युद्धविराम के बाद दोनों में अंतर है। हालांकि उन्होंने खामेनेई को बंकर में ही रहने की चेतावनी दी है। कैट्ज ने सर्वोच्च नेता की तुलना हिजबुल्लाह के प्रमुख रहे हसन नसरल्लाह, जिसे इजरायल ने पिछले साल मार गिराया था, से की है। कैट्ज ने कहा, उन्हें नसरल्लाह से सीखना चाहिए, जो लंबे समय तक बंकर में बैठे रहे। मैं उन्हें यही सलाह देता हूं।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!