Dark Mode
  • Friday, 24 October 2025
Lawrence gang ने कनाडा में कराई फायरिंग, जिम्मेदारी ली कहा- हमारा तरीका गलत पर इरादा नहीं

Lawrence gang ने कनाडा में कराई फायरिंग, जिम्मेदारी ली कहा- हमारा तरीका गलत पर इरादा नहीं

ओटावा। गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई गैंग ने कनाडा में जमकर फायरिंग करा दी। इसके बाद सोशल मीडिया पर इसकी जिम्मेदारी लेते हुए कहा कि हम जानते हैं कि हमारा तरीका गलत है लेकिन इरादा नहीं। अलग-अलग जगहों पर फायरिंग कराई है और इसी से जुड़े फतेह पुर्तगाल ने सोशल मीडिया पोस्ट कर इसका दावा भी किया है। पोस्ट में कहा कि नवी तेसी नाम का शख्स लारेंस बिश्नोई के नाम पर लोगों ने 5 मिलियन वसूल चुका है। ऐसे में उसके ठिकानों पर हमने फायरिंग करवाई है। आपको बता दें कि हाल ही में कनाडा ने लॉरेंस बिश्नोई को आतंकवादी घोषित किया है। सत श्री अकाल, राम-राम सारे भाइयों को। मैं फतेह पुर्तगाल बोल रहा हूं। गोल्डी ढिल्लों और लॉरेंस बिश्नोई गैंग, जो भी कनाडा में लॉरेंस गैंग के नाम पर वसूली और शूटिंग कर रहे हैं, उनकी जिम्मेदारी अब हम ले रहे हैं। उसने अपने इस पोस्ट में उन जगहों का एड्रेस भी दिया है, जहां फायरिंग कराई है।

पोस्ट में आगे लिखा है– ‘ये सभी जगहें नवी तेसी के स्वामित्व में हैं, और पिछले 3 दिनों से इन जगहों पर शूटिंग हम करवा रहे हैं। हमारा कोई व्यक्तिगत झगड़ा नहीं है, लेकिन नवी तेसी ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग का नाम लेकर गायकों से जबरदस्ती 5 मिलियन वसूले हैं, इसलिए हम उसके पीछे पड़े हुए हैं। बाकी जो भी व्यापारी निशाने पर हैं और उनके पीछे कोई कारण है। वो हमारे भाइयों-बहनों से काम लेते हुए उन्हें परेशान कर रहे हैं, तो अगर कोई हमें सबूत देगा कि वो व्यक्ति सच में गलत है, तो हम उसके पीछे जाएंगे। हम मेहनती लोगों से दुश्मनी नहीं रखते। जो भी मेहनत करके अपनी रोजी कमा रहे हैं और हमारे नौजवानों की इज्जत करते हैं उनसे हमारा कोई झगड़ा नहीं। अगर आगे किसी ने कोई गलत खबर फैलाई, तो जिन व्यापारियों की जान या व्यापार को नुकसान पहुंचा उसकी जिम्मेदारी आप लोगों की होगी, हमारी नहीं।उसके इसके आखिर में ये भी लिखा है कि ‘हमारा तरीका शायद गलत लग सकता है, लेकिन हमारा इरादा गलत नहीं है।

Comment / Reply From

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!