Dark Mode
  • Tuesday, 27 January 2026
MP Election: कलेक्टर सिंह विभिन्न नाकों का किया औचक निरीक्षण 

MP Election: कलेक्टर सिंह विभिन्न नाकों का किया औचक निरीक्षण 

एसएसटी प्रभारियों को दिए निर्देश कोई भी संदिग्ध वाहन बगैर जाँच के निकलने न पाए

 

एसएसटी एवं एफएसटी टीम भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन करें। आयोग के दिशा-निर्देशों और आचार संहिता का उल्लंघन सामने आने पर तत्काल सख्त कार्रवाई करें। इस आशय के निर्देश कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अक्षय कुमार सिंह ने विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बनाए गए नाकों के निरीक्षण के दौरान इन टीमों में शामिल अधिकारियों व पुलिस बल को दिए।

 कलेक्टर सिंह ने एसएसटी प्रभारियों से कहा कि अतिरिक्त पुलिस बल की जरूरत महसूस हो तो तत्काल सूचित करें। जिला व थाने स्तर से जल्द से जल्द पुलिस बल मुहैया कराया जायेगा। उन्होंने जोर देकर कहा कोई भी संदिग्ध वाहन बिना चैकिंग के निकलना नहीं चाहिए। संदिग्ध धनराशि, अवैध मादक पदार्थ और ऐसी वस्तुओं को जब्त करें, जिससे चुनाव प्रक्रिया प्रभावित होने की संभावना हो। 

कलेक्टर सिंह ने रविवार की शाम तीन नाकों का औचक निरीक्षण किया। इनमें विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 16-ग्वालियर पूर्व के अंतर्गत विक्की फैक्ट्री तिराहा, विधानसभा क्षेत्र 17-ग्वालियर दक्षिण के अंतर्गत चिरवाई नाका और बेला की बावड़ी के समीप स्थित विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 14-ग्वालियर ग्रामीण व 17-ग्वालियर दक्षिण के संयुक्त नाके का जायजा लिया।  

 निरीक्षण के दौरान कलेक्टर सिंह ने वाहनों की भी जाँच कराई। उन्होंने कुछ नाकों पर पुलिस बल बढ़ाने के निर्देश भी संबंधित अधिकारियों को दिए। साथ ही अच्छा काम कर रहे एसएसटी व एफएसटी के प्रभारियों व टीम के सदस्यों को शाबाशा दी।

ज्ञात हो जिले के सभी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में स्वतंत्र, निष्पक्ष, निर्विघ्न एवं शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव सम्पन्न कराने के मकसद से नाके बनाकर एसएसटी (स्थेटिक सर्विलेंस टीम) तैनात की गई हैं। साथ ही एफएसटी (फ्लाइंग स्क्वायड टीम) और वीएसटी (वीडियो सर्विलेंस टीम) काम कर रही हैं। इन टीमों में सेक्टर अधिकारियों के साथ-साथ पर्याप्त संख्या में पुलिस बल शामिल किया गया है। 

Comment / Reply From

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!