सांसद Vishnudutt Sharma ने धार लोकसभा के सरदारपुर में नवमतदाता सम्मेलन को किया संबोधित
विकसित भारत के संकल्प की पूर्ति के लिए मोदी जी को फिर प्रधानमंत्री बनाएं युवा- विष्णुदत्त शर्मा
धार। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने शनिवार को धार लोकसभा के सरदारपुर में आयोजित नवमतदाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी का विजन और संकल्प है कि 2047 तक देश विकसित भारत बनेगा और दुनिया का नेतृत्व करेगा। आज जो नवमतदाता पहली बार वोट डालने जा रहे हैं और आज के युवा ही 2047 के विकसित भारत का नेतृत्व करेंगे। ये चुनाव साधारण चुनाव नहीं, बल्कि विकसित भारत के संकल्प की पूर्ति का चुनाव है। नवमतदाता विकसित भारत के संकल्प की पूर्ति के लिए कमल का बटन दबाएं और श्री नरेंद्र मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाएं।
देशद्रोहियों का समर्थन करने वालों को जवाब दें युवा
भाजपा प्रदेश अध्यवक्ष शर्मा ने कहा कि धार-झाबुआ की धरती राणा बख्तावर सिंह, टंट्या मामा और चंद्रशेखर आजाद जैसे अमर शहीदों की भूमि है, जिन्होंने देश की आजादी के लिए, देश की आन-बान-शान के लिए अपना जीवन बलिदान कर दिया। लेकिन कांग्रेस पार्टी कन्हैया कुमार और उन देशद्रोहियों के साथ खड़ी है, जो भारतमाता के टुकड़े करने के नारे लगाते हैं। वहीं, गांधी परिवार के सिपहसालार मणिशंकर अय्यर ये धमकी देते हैं कि हमें पाकिस्तान को सम्मान देना चाहिए, क्योंकि उसके पास परमाणु बम है। शर्मा ने कहा कि मणिशंकर अय्यर का ये बयान 140 करोड़ भारतीयों को चुनौती है और देश के युवाओं का अपमान है। इसलिए भारतमाता के सम्मान और मातृभूमि की रक्षा के लिए आने वाली 13 तारीख को कमल का बटन दबाएं। आपका वोट हमारे प्रधानमंत्री जी को इतनी ताकत देगा कि ऐसे कई परमाणु बम उनका कुछ नहीं कर पाएंगे।
प्रधानमंत्री मोदी जी ने बनाया आतंकवाद मुक्त भारत
शर्मा ने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री जी कहते हैं कि हमें आज के नवमतदाताओं को यह बताना चाहिए कि 2014 से पहले देश की स्थिति क्या थी? उस समय देश में कहीं भी आतंकी हमले हो जाते थे। विस्फोट होते थे। देश में सिमी के आतंकी सक्रिय थे और कश्मीर में पाकिस्तान प्रेरित आतंकवादी हमारी माता-बहनों का अपमान कर रहे थे। पाक सैनिक और आतंकी हमारे सैनिकों के सिर काटकर ले जाते थे और सरकार चुपचाप देखती रहती थी। भाजपा का नारा रहा है-जहां हुए बलिदान मुखर्जी वो कश्मीर हमारा है और सारा का सारा है। मोदी जी ने 2014 में प्रधानमंत्री बनते ही आतंकवाद की नकेल कसना शुरू कर दी। पाकिस्तान से आने वाले आतंकियों को उनके घर में घुसकर मारना शुरू किया। 2019 में प्रधानमंत्री बनते ही उन्होंने कश्मीर से धारा 370 हटा दी। आज देश में कहीं आतंकी विस्फोट नहीं होते। हमारी सेनाएं इतनी सक्षम हैं कि अगर कोई उनकी तरफ आंख उठाकर भी देखता है, तो वे दिल्ली से आदेश आने का इंतजार नहीं करतीं, मुंहतोड़ जवाब देती हैं।
भ्रष्टाचार मुक्त भारत बनाने की राह पर बढ़ रहे प्रधानमंत्री जी
शर्मा ने कहा कि आजादी के बाद कांग्रेस की सरकारें देश से गरीबी हटाओ के नारे लगाती रहीं, लेकिन किया कुछ नहीं। हर तरफ भ्रष्टाचार का बोलबाला था। कांग्रेस के ही प्रधानमंत्री राजीव गांधी कहते थे कि दिल्ली से एक रुपया भेजते हैं, लेकिन गरीब के पास तक सिर्फ 15 पैसे पहुंचते हैं, बाकी 85 पैसे दलालों, बिचौलियों की भेंट चढ़ जाते हैं। नरेन्द्र मोदी जी ने प्रधानमंत्री बनते ही जनधन खाते खोलने शुरू किए। तब कांग्रेस ने उनका मजाक उड़ाया। करोड़ों जनधन खाते खोले गए। आज सरकार हर साल किसान सम्मान निधि के 12000 रुपये देती है, लाडली बहनाओं को हर महीने 1250 रुपये देती है, लेकिन क्या किसी को एक रुपया भी कम मिला है? मोदी जी ने दलालों और बिचौलियों को खत्म कर दिया है और आज एक रुपया भेजते हैं, तो पूरा एक रुपया ही गरीब के खाते में पहुंचता है। प्रधानमंत्री मोदी जी तेजी के साथ भ्रष्टाचार मुक्त भारत के संकल्प की पूर्ति की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं।
राम विरोधियों, राष्ट्रद्रोहियों को अपने वोट की ताकत से उखाड़ फेंकें
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष शर्मा ने कहा कि आप लोगों को जितनी बेसब्री से इस बात की प्रतीक्षा है कि धार की भोजशाला में माता सरस्वती कब विराजमान हों, उतनी ही बेसब्री से देश की जनता अयोध्या में भगवान राम का मंदिर बनने का इंतजार कर रही थी। बीते 500 सालों तक इसके लिए संघर्ष चला और लाखों लोगों ने अपना बलिदान दिया। देश की जनता इतनी बेचैन थी कि जनता ने ही बाबरी ढांचे को ढहा दिया। आंदोलन के दौरान हमारा नारा होता था-मंदिर वहीं बनाएंगे। कांग्रेस के लोग इसके मजाक उड़ाया करते थे कि ‘मंदिर वहीं बनाएंगे, पर तारीख नहीं बताएंगे।’ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में राम मंदिर के निर्माण का रास्ता साफ हुआ और 22 जनवरी की वो तारीख भी आ गई, जब मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा हो गई। इसका उत्सव आप सभी ने मनाया और अपने घरों में दीप भी जलाए। लेकिन कांग्रेसियों के पेट में दर्द होने लगा, मरोड़ उठने लगी। प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए कांग्रेस पार्टी और उसके नेताओं को भी निमंत्रण भेजे गए। लेकिन सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, मि. बंटाढार और कमलनाथ ने कहा कि रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का बहिष्कार करते हैं। ऐसा करके उन्होंने करोड़ों भारतीयों के आराध्य प्रभु श्रीराम का अपमान किया। भगवान राम का अपमान हमारा अपमान है और इसका बदला लेने के लिए आने वाले चुनाव में कमल का बटन दबाएं और राम विरोधियों तथा राष्ट्रद्रोहियों को इस धरती से उखाड़ फेंकें।
इस दौरान पार्टी के प्रदेश मंत्री जयदीप पटेल, जिला अध्यक्ष मनोज सोमानी, लोकसभा प्रभारी नंदकिशोर पाटीदार, लोकसभा संयोजक प्रभु राठौर, पूर्व विधायक वेल सिंह भूरिया, विधानसभा प्रभारी नरेश राजपुरोहित, जिला पदाधिकारी दीपक फेमस, श्रीमती जमुना भूरिया, मुकेश केवल, संजय बघेल, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष जय सूर्या, मोर्चा महामंत्री कपिल यादव सहित भाजपा के वरिष्ठ नेता मंचासीन रहे।
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!